बिहिया : नगर की हृदयस्थली कहे जाने वाले राजा बाजार चौक से लेकर डाक बंगला चौक तक मुख्य मार्ग पर रोजाना लगनेवाले जाम से लोगों का जूझना नियति बन गयी है. जाम में फंसने से वाहनों की कौन कहे, पैदल चलनेवाले लोगों को भी रेंगते हुए निकलना पड़ता है, जिससे महज पांच मिनट की दूरी तय करने में आधा घंटा से भी अधिक का समय लग जाता है.
व्यावसायिक मंडी के नाम से प्रसिद्ध बिहिया में बाजार करने आनेवाले लोगों खासकर महिलाओं को जाम के कारण खासी फजीहत झेलनी पड़ती है. वहीं लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए स्थानीय प्रशासन बिल्कुल बेखबर बना हुआ है.
नो-इंट्री के बावजूद बाजार में प्रवेश कर रहे वाहन: नगर के मेन रोड स्थित रेल क्राॅसिंग पर बन रहे रेल ओवरब्रिज निर्माण को लेकर डाकबंगला चौक से लेकर राजा बाजार चौक तक स्थानीय प्रशासन ने कई माह पूर्व ही नो इंट्री लगा रखी है, फिर भी प्रशासन की लापरवाही से बाजार में ऑटो समेत अन्य वाहनों का आवागमन बेरोक-टोक चालू है. नगर में ऑटो स्टैंड का कोई निर्धारित स्थल नहीं होने के कारण ऑटोचालक मेन रोड में ही अपने वाहनों को खड़ा कर सवारी के लिए आवाज लगाते रहते हैं,
जिससे मेन रोड में हर समय जाम का नजारा दिखायी पड़ता है. इस जाम में फंसने से पैदल चलने वाले लोगों का भी चलना दूभर बना रहता है. विगत कुछ माह पूर्व नप प्रशासन व स्थानीय पुलिस द्वारा मेन रोड में नो इंट्री का उल्लंघन करने को लेकर कई वाहनों पर जुर्माना लगाया था, जिससे स्थिति में सुधार नजर आ रही थी, परंतु वर्तमान में प्रशासन की निष्क्रियता से जाम की स्थिति विकट बनी हुई है. जाम की समस्या से निबटने को लेकर अधिकारियों की हुई बैठक में बाजार में चौकीदार की तैनाती करने का निर्णय लिया गया था, परंतु प्रशासन द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया, जिससे जाम लगना दिनचर्या बन गया है.
जाम को लेकर कई बार वाहन चालकों व अन्य लोगों में मारपीट की घटना भी घटित हो चुकी है फिर भी स्थिति ज्यों-की-त्यों बनी हुई है. नगर में बन रहे आरओबी के पूर्वी व पश्चिमी छोर पर बनी सड़क अतिक्रमण के कारण काफी संकरी हो गयी है.
जिससे सड़कों की स्थिति काफी दयनीय बन गयी है. अतिक्रमण के कारण सड़क कहीं छह फुट तो कहीं नौ फुट चौड़ी रह गयी है, जिससे आवागमन परेशानी का सबब बना हुआ है. मेन रोड में इंटर कॉलेज के समीप तो कम चौड़ाई को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा सड़क बनाने का काम भी रोक दिया गया है, जो कि अब तक अधूरी है. सड़क के अतिक्रमण से रोजाना जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है.
रोजाना जाम में फंसते रहते हैं अधिकारी: मेन रोड से होकर सब्जी मण्डी होते हुए प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय बिहिया व थाना कार्यालय का मार्ग है. इस मार्ग से होकर हीं प्रखण्ड शिक्षा कार्यालय, कस्तूरबा उच्च विद्यालय, इंस्पेक्टर कार्यालय, नगर पंचायत कार्यालय व अन्य कई सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों समेत अन्य लोगों का आना-जाना लगा रहता है. इन मार्गों से आने-जाने वाले अधिकारी रोजाना ही जाम में फंसते हैं, परंतु फिर भी वे इस ओर से बेखबर होकर आवागमन करते रहते हैं.