12 दिन पहले आयर थाना क्षेत्र के बलिगांव से हुई थी गायब
Advertisement
मां ने दर्ज करायी थी हत्या की एफआईआर, पहुंची ससुराल
12 दिन पहले आयर थाना क्षेत्र के बलिगांव से हुई थी गायब जगदीशपुर : उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी, जब 12 दिनों से लापता विवाहिता महिला अपनी ससुराल जा पहुंची. बताते चले कि महिला की मां ने 16 नवंबर को दहेज के लिए हत्या कर शव गायब करने का मामला ससुरालवालों पर दर्ज […]
जगदीशपुर : उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी, जब 12 दिनों से लापता विवाहिता महिला अपनी ससुराल जा पहुंची. बताते चले कि महिला की मां ने 16 नवंबर को दहेज के लिए हत्या कर शव गायब करने का मामला ससुरालवालों पर दर्ज कराया था. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस तहकीकात में जुटी थी कि इसी बीच महिला अचानक मंगलवार को अपने ससुराल पहुंच गयी. इसकी सूचना जब पुलिस को मिली तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. पुलिस उक्त महिला से जानने की कोशिश की आखिर वह कहा गयी थी
लेकिन महिला कुछ भी बताने को तैयार नहीं थी, जिसके बाद पुलिस ने 164 के तहत बयान के लिए कोर्ट भेज दिया. चरपोखरी थाना क्षेत्र लीलारी गांव निवासी सदीक सिद्दकी की पुत्री रेशमा खातून की शादी सात वर्ष पहले बलिगांव गांव निवासी अजीज सिद्दकी के पुत्र असलम सिद्दिकी के साथ हुई थी. 12 दिन पहले रेशमा की मां जरीना खातून के बयान पर सास, ससुर, पति और ननद पर दहेज को लेकर रेशमा खातून की हत्या कर शव गायब करने का मामला आयर थाने मे दर्ज कराया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement