अपराध पर नियंत्रण को लेकर भोजपुर पुलिस ने तैयार की योजना
Advertisement
शहर में छह जगहों पर बनाये जायेंगे चेकिंग प्वाइंट
अपराध पर नियंत्रण को लेकर भोजपुर पुलिस ने तैयार की योजना शहर में आने-जाने वाले वाहनों को नाका से चेकिंग के बाद दी जायेगी इंट्री आरा : अपराध पर नियंत्रण व शहर में जाम की स्थिति को लेकर भोजपुर पुलिस ने नयी रूपरेखा तैयार की है. शहर के बाहर छह जगहों पर चेकिंग प्वाइंट बनाया […]
शहर में आने-जाने वाले वाहनों को नाका से चेकिंग के बाद दी जायेगी इंट्री
आरा : अपराध पर नियंत्रण व शहर में जाम की स्थिति को लेकर भोजपुर पुलिस ने नयी रूपरेखा तैयार की है. शहर के बाहर छह जगहों पर चेकिंग प्वाइंट बनाया गया हैृ. इसको लेकर नयी रणनीति तैयार की गयी. अब शहर में आने वाले वाहनों को चेकिंग प्वाइंट से गुजरना पड़ेगा तब जाकर उसकी इंट्री मिलेगी. भोजपुर पुलिस का दावा है कि इस अभियान से अपराध पर नियंत्रण के साथ- साथ शहर में लगनेवाले जाम से भी मुक्ति मिलेगी. एसपी अवकाश कुमार ने हर चेकिंग प्वाइंट पर पुलिस पदाधिकारियों की नियुक्ति कर दी है. बहुत जल्द इसको अमलीजामा पहना दिया जायेगा.
नो इंट्री जोन में भारी वाहनों के प्रवेश कराने की शिकायत के बाद हुई कार्रवाई : शहर में कई मार्गों पर भारी वाहनों के लिए नो इंट्री जोन बनाया गया है. इसके बावजूद शहर में भारी वाहनों का प्रवेश जारी है. इसकी शिकायत लगातार पुलिस अधीक्षक को मिल रही थी, जिसके बाद कार्रवाई की गयी.
शहर में कहां- कहां पर बनाया जायेगा चेकिंग प्वाइंट
शहर की चारों तरफ चेकिंग प्वाइंट बनाये गये हैं. शहर में प्रवेश करनेवाले बड़े वाहनों से लेकर छोटे वाहन तक को चेक किया जायेगा. शहर के धरहरा,गांगी, बड़का गांव पुल, जीरो माइल, मझौंवा बांध सहित छह जगहों पर चेकिंग प्वाइंट बनाया गया है. इसके बाद शहर के अंदर सपना सिनेमा मोड़, धोबीघटवा, पुलिस लाइन समेत कई जगहों पर भी चेकिंग प्वाइंट बनाया जायेगा. इसको लेकर कवायद शुरू कर दी गयी है.
क्या कहते हैं एसपी
अपराध पर नियंत्रण को लेकर छह चेकिंग प्वाइंट बनाया गया है. इससे नो इंट्री जोन में प्रवेश करने वाले भारी वाहनों पर भी रोक लगेगा. साथ ही जाम से भी मुक्ति मिलेगी.
अवकाश कुमार, एसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement