आरा : दानापुर रेल मंडल के आरा सहित देश के सभी रेलकर्मियों के सीयूजी नंबर को फोर जी व थ्री जी में अपग्रेड किया जायेगा. हाई स्पीड इंटरनेट के जमाने में अब भी रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारियों के सीयूजी नंबर पर टू जी सेवा मिलती है. भारतीय रेलवे के इतिहास में पहली बार टू जी सीयूजी नंबर चलानेवाले रेल कर्मियों को थ्री जी या फोर जी इंटरनेट की सुविधा मिलेगी. फिलहाल सीयूजी नंबर टू जी होने के कारण इंटरनेट की रफ्तार काफी धीमी रहती है.
ऐसे में बड़ा वीडियो व कोई भी डाटा भेजने में कर्मियों को परेशानी होती है. रेलवे बोर्ड के इस फैसले से करीब 12 लाख 58 हजार रेलकर्मियों को फायदा होगा. रेलवे बोर्ड के डॉयरेक्टर टेलीकॉम हरिश पवारिया ने एक पत्र जारी कर देश के सभी जीएम व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस निर्देश का वो अमल करें.
डिमांड के बाद ही सिम होगा अपग्रेड : रेलवे द्वारा टू जी सिम को थ्री जी या फोर जी में अपग्रेड करने के लिए कर्मियों से आवेदन लिया जायेगा. बिना आवेदन के सिम को फोर जी या थ्री जी में अपग्रेड नहीं किया जायेगा. अपग्रेड सिस्टम को स्वैच्छिक रखा गया है. आवेदन देने के बाद टू जी सिम अपने आप फोर जी या थ्री जी में अपग्रेड हो जायेगा. सीयूजी नंबर पुराना ही रहेगा.
कर्मियों की नहीं चलेगी मनमानी : फिलहाल किसी डाटा को अगर जल्दी भेजना है, तो रेलकर्मी नेट धीमी होने का हवाला देकर कन्नी काट लेते हैं, लेकिन सिम अपग्रेड होने के बाद रेलकर्मियों की बहानेबाजी नहीं चलेगी. ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन बक्सर शाखा के अध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि सिम अपग्रेड होने से रेलकर्मियों को फायदा होगा. आम लोग फोर जी का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन रेलवे के कर्मचारियों की सीयूजी नबंर पर आज भी टू जी सेवा प्रदान की जा रही है.
क्या कहते हैं अधिकारी
रेलकर्मियों के सीयूजी नबंर को टू जी से थ्री जी में अपग्रेड करने का निर्देश दिया गया है. इससे तेज इंटरनेट का रेलकर्मी लाभ ले सकते है.
हरिश पवारिया, डॉयरेक्टर टेलीकॉम, रेलवे बोर्ड