आरा : केसों का बोझ कम नहीं करनेवाले थानेदारों को थानेदारी से बेदखल किया जायेगा. इसको लेकर एसपी व पुलिस के वरीय पदाधिकारियों ने नाराजगी जतायी है व बढ़ते केस के दबाव को कम करने का फरमान जारी किया है. हर हाल में कांडों का निष्पादन त्वरित गति से करने, वरना कार्रवाई के लिए तैयार […]
आरा : केसों का बोझ कम नहीं करनेवाले थानेदारों को थानेदारी से बेदखल किया जायेगा. इसको लेकर एसपी व पुलिस के वरीय पदाधिकारियों ने नाराजगी जतायी है व बढ़ते केस के दबाव को कम करने का फरमान जारी किया है. हर हाल में कांडों का निष्पादन त्वरित गति से करने, वरना कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा गया है.
कांडों के निष्पादन के लिए थानावार समीक्षा की जा रही है. हर बिंदु पर समीक्षा के उपरांत अनुसंधानकर्ता को आदेश दिया जा रहा है. बता दें कि एसपी अवकाश कुमार ने अक्तूबर माह में प्रतिवेदित हुए कांडों की समीक्षा की, तो निष्पादन में शिथिलता बरतने वाले थानेदारों की क्लास भी लगायी. साथ ही त्वरित गति से निष्पादन करने का समय निर्धारित किया है. इसके तहत सभी थानेदार जल्द-से-जल्द मामलों का निष्पादन करेंगे.
अनुमंडलवार थानों में लंबित मामले : आरा अनुमंडल में 1819, पीरो अनुमंडल में 468, जगदीशपुर अनुमंडल में 585.
बढ़ते केस के दबाव से नाराज अफसरों ने जारी किया आदेश
हर हाल में कांडों के निष्पादन में लाएं तेजी वरना होगी कार्रवाई
2852 मामले हैं अभी लंबित
जिले के अक्तूबर माह के आंकड़े बताते हैं कि जिले में इस माह विशेष प्रतिवेदित कांडों की संख्या 124 और अविशेष प्रतिवेदित कांडों की संख्या 346 है. इसके साथ ही पूर्व से चले आ रहे लंबित केसों पर नजर डालें, तो 2031 विशेष प्रतिवेदित कांड व अविशेष प्रतिवेदित कांड 821 लंबित हैं. कुल मिलाकर जिले में 2852 मामले लंबित हैं, जिसके निष्पादन को लेकर त्वरित गति से कार्रवाई करने को कहा गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, ये मामले काफी दिनों से लंबित चले आ रहे हैं. एसपी अवकाश कुमार ने लंबित कांडों के निष्पादन नहीं होने पर कार्रवाई करने का आदेश जारी कर दिया है. इसको लेकर जिले के सभी डीएसपी, सभी इंस्पेक्टर तथा अनुसंधानकर्ताओं को आदेश जारी कर दिया गया है.
नवादा थाने में लंबित हैं सबसे अधिक 430 मामले
लंबित केसों के मामले में नवादा थाने का नाम सबसे ऊपर है. वहीं, ख्वासपुर थाने का नाम सूची में सबसे नीचे है. नवादा थाने में सबसे अधिक 430 मामले लंबित हैं, जबकि नगर थाने में भी 298 मामले इस माह के अंत तक लंबित हो गये हैं. वहीं, ख्वासपुर में सबसे कम नौ और इमादपुर थाने में 12 मामले लंबित हैं.