Advertisement
बिहार : जदयू ने 10 जिलों से शुरू किया मिशन 2019, वशिष्ठ ने कहा, सरकार विकास के नये आयाम गढ़ रही
राजनीति : जदयू ने 10 जिलों से शुरू किया मिशन – 2019 आरा/पटना : नीतीश सरकार प्रदेश में विकास के नये आयाम गढ़ रही है. हर क्षेत्र में विकास की प्रक्रिया काफी तेज है. विधि-व्यवस्था की स्थिति काफी अच्छी हो रही है. न्याय के साथ की यात्रा जारी है. उक्त बातें सांस्कृतिक भवन में जदयू […]
राजनीति : जदयू ने 10 जिलों से शुरू किया मिशन – 2019
आरा/पटना : नीतीश सरकार प्रदेश में विकास के नये आयाम गढ़ रही है. हर क्षेत्र में विकास की प्रक्रिया काफी तेज है. विधि-व्यवस्था की स्थिति काफी अच्छी हो रही है. न्याय के साथ की यात्रा जारी है.
उक्त बातें सांस्कृतिक भवन में जदयू द्वारा आयोजित जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहीं. जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार आगे बढ़ रहा है. सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली
सहित सभी क्षेत्रों में विकास के काफी कार्य हुए हैं. गली-नाली, हर घर नल का जल योजना के तहत काफी काम किये गये हैं.वहीं, राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने कहा कि बिहार के सामाजिक परिवर्तन का मौन क्रांति हो रहा है. परिवहन मंत्री संतोष निराला ने परिवहन के क्षेत्र में किये गये विकास की चर्चा करते हुए कहा कि इससे लोगों को काफी लाभ हो रहा है. प्रदेश प्रवक्ता अजय आलोक ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि मीडिया व सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश सरकार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएं.
– संगठन का विस्तार – बूथ स्तर पर एजेंट बहाल करना – संगठन चलाने के लिए सहयोग राशि की व्यवस्था – सक्रिय कार्यकर्ताओं के घर पर झंडा और नेम प्लेट लगाना – सात निश्चय का प्रचार-प्रसार – लोक शिकायत निवारण अधिकार कानून की जानकारी देना – पूर्ण नशाबंदी के लिए जागरूकता अभियान – दहेज प्रथा का विरोध – बाल-विवाह प्रथा का उन्मूलन – कन्या शिशु सुरक्षा अभियान आदि.
– अल्पसंख्यक कल्याण – महिला सशक्तीकरण
बिहार : 18 नवंबर तक सभी जिलों में होगा कार्यकर्ता सम्मेलन
पटना : जदयू मिशन – 2019 की तैयारी में जुट गया है. बुधवार को प्रदेश के 10 जिलों में पार्टी के राजनीतिक कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरुआत हुई. सम्मेलन में सदस्यता अभियान, बूथ स्तर पर एजेंट बहाल करने से लेकर सात निश्चय, पूर्ण नशाबंदी, दहेज प्रथा का विरोध, बाल विवाह उन्मूलन, महिला सशक्तीकरण को लेकर कार्यकर्ताओं को टिप्स दिये गये.
18 नवंबर तक सभी जिलों में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संदेश और राज्य सरकार के विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया. जिला सम्मेलन के लिए पार्टी की ओर से प्रकाशित सात पुस्तिकाओं को भी बांटा गया.
जदयू का राजनीतिक कार्यकर्ता सम्मेलन बुधवार को भोजपुर में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के नेतृत्व में हुआ, जबकि मधुबनी में मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, जमुई में मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, पूर्णिया में मंत्री दिनेश चंद्र यादव, सारण में सांसद हरिवंश, वैशाली में मंत्री महेश्वर हजारी, मुंगेर में मंत्री श्रवण कुमार, नालंदा में मंत्री शैलेश कुमार, गया में जय कुमार सिंह और पूर्वी चंपारण में सांसद रामनाथ ठाकुर के नेतृत्व में हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement