Advertisement
प्रशिक्षु आईएएस ने झाड़ू लगाकर की सफाई
कोइलवर : प्रखंड के कायमनगर मध्य विद्यालय में 92वीं बैच के छह प्रशिक्षु अधिकारी अभिलाष मिश्रा, सुशील अग्रवाल, कुलुथुमगण, यदु भारद्वाज, प्राची इलाहाबादी, अभिलाषा शर्मा प्रशिक्षण के लिए दो दिनों से पहुंचे हुए है. इस दौरान उन्होंने जन शिकायत, भूमि सुधार, राइट टू सर्विस समेत कई कार्यों को देखा व समझा. ग्रामीण परिवेश में मिलनेवाली […]
कोइलवर : प्रखंड के कायमनगर मध्य विद्यालय में 92वीं बैच के छह प्रशिक्षु अधिकारी अभिलाष मिश्रा, सुशील अग्रवाल, कुलुथुमगण, यदु भारद्वाज, प्राची इलाहाबादी, अभिलाषा शर्मा प्रशिक्षण के लिए दो दिनों से पहुंचे हुए है. इस दौरान उन्होंने जन शिकायत, भूमि सुधार, राइट टू सर्विस समेत कई कार्यों को देखा व समझा. ग्रामीण परिवेश में मिलनेवाली सरकारी सुविधा कितनी धरातल पर पहुंच पाती है, उसका गहन अध्ययन किया गया. बुधवार को प्रशिक्षु अधिकारियों ने स्वच्छ भारत मिशन व लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत दलित बस्ती में साफ-सफाई की.
प्रशिक्षुओं ने कहा, जागरूक हैं लोग, बस दिशा दिखानी है
बुधवार को प्रशिक्षु अधिकारी हाथ में ग्लब्स पहन झाड़ू व बकुला ले सफाई अभियान के लिए निकल पड़े.अधिकारियों के साथ-साथ बीडीओ, मनरेगा पीओ व स्कूली बच्चे समेत कई लोग स्वच्छता अभियान में सम्मिलित हुए. अधिकारियों ने कायमनगर की दलित बस्ती में पहुंच गलियों-नालियों की सफाई की. अधिकारियों को साफ-सफाई करता देख स्थानीय पदाधिकारियों ने भी झाड़ू लगाया. सफाई अभियान के दौरान नालियों में पड़े प्लास्टिक व रैपर देख आसपास के लोगों से अधिकारियों ने सफाई की अपील की. अधिकारियों ने ग्रामीणों से मिल अपने आसपास के क्षेत्र को साफ रखने को कहा. उन्होंने कहा की यहां के लोगों में जागरूकता की कमी नहीं है. बस एक दिशा दिखाने की जरूरत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement