कुव्यवस्था. एक करोड़ की लागत से किया गया था निर्माण
Advertisement
स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ा रहे फैब्रिकेटेड शौचालय
कुव्यवस्था. एक करोड़ की लागत से किया गया था निर्माण एक माह में जवाब दे गये शौचालय, निगम की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल निर्माण हुए बदहाल, गंदगी से पास जाना भी दूभर आरा : स्वच्छता को लेकर आरा नगर में दो वर्ष पहले निगम द्वारा 70 फैब्रिकेटेड शौचालय का निर्माण कराया गया था, परंतु […]
एक माह में जवाब दे गये शौचालय, निगम की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल
निर्माण हुए बदहाल, गंदगी से पास जाना भी दूभर
आरा : स्वच्छता को लेकर आरा नगर में दो वर्ष पहले निगम द्वारा 70 फैब्रिकेटेड शौचालय का निर्माण कराया गया था, परंतु आज गंदगी व बदहाली को लेकर उसके पास जाना भी दूभर हो गया है. शहर में कई जगहों पर पुरुष व महिलाओं के लिए बनाये गये अत्याधुनिक शौचालय पर लगभग करोड़ रुपये खर्च किये गये थे. परंतु निर्माण के दो माह बाद तक उन शौचालयों को चालू नहीं किया गया. निर्माण के दो माह बाद इन शौचालयों को चालू भी किया गया,
तो रखरखाव के अभाव में एक माह पूरा होते-होते बदतर स्थिति में पहुंच गये. कहीं नल की टोंटी टूटी हुई है, तो कहीं सीट ही टूट गया है. ऊपर से गंदगी की स्थिति ऐसी है कि इस्तेमाल करना संभव नहीं है. निगमकर्मियों द्वारा शौचालय की कभी सफाई नहीं होती है, जबकि शौचालय के पास पानी की आपूर्ति की व्यवस्था भी है.
उद्देश्य नहीं हो रहा है पूरा
स्वच्छता के मानक को पूरा करने के लिए निगम द्वारा जगह-जगह फैब्रिकेटेड शौचालय बनाया गया, पर शौचालय की बदहाल स्थिति के कारण स्वच्छता का उद्देश्य पूरा नहीं हो पा रहा है. गंदगी के कारण लोग इसका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं. निगम की लापरवाही से खर्च की राशि बेकार जा रही है.
नहीं होती है शौचालयों की सफाई
निगम में सफाईकर्मियों की भरमार है, पर कर्मियों द्वारा फैब्रिकेटेड शौचालय की सफाई नहीं की जा रही है. नतीजा शौचालय इस तरह गंदा हो गया है कि लोग पास भी जाना नहीं चाहते हैं. वहीं पानी की व्यवस्था भी चरमरा गयी है. शौचालय का दुर्गंध सड़क तक फैल रहा है. इस कारण सड़क पर आने-जाने वाले लोगों को भी परेशानी हो रही है.
एक फैब्रिकेटेड शौचालय पर खर्च हुए 1.60 लाख रुपये
निगम द्वारा एक लाख 60 हजार की राशि से फैब्रिकेटेड शौचालय बनाया गया है. एक जगह पर चार से पांच शौचालयों का निर्माण कराया गया है. इस तरह पूरे नगर में 10 स्थानों पर फैब्रिकेटेड शौचालय का निर्माण कराया गया. सभी जगह शौचालय को बनाने में लगभग एक करोड़ रुपये निगम द्वारा खर्च किये गये हैं. इसके साथ ही पानी की व्यवस्था करने में भी राशि खर्च की गयी है.
संज्ञान में नहीं था, सफाई करायी जायेगी
सफाईकर्मियों की तैनाती शौचालय की सफाई के लिए की गयी है. सफाई नहीं हो रही है, यह संज्ञान में नहीं था. शौचालय की सफाई करायी जायेगी, ताकि लोग इसका उपयोग कर सकें और शहर स्वच्छ रहे.
प्रमोद कुमार, नगर आयुक्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement