29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला स्थापना दिवस 10 को, प्रभातफेरी से होगा कार्यक्रमों का आगाज

रंगारंग कार्यक्रम व आतिशबाजी से होगा समापन आरा : जिला स्थापना दिवस पर प्रभातफेरी से कार्यक्रमों का आगाज होगा. पूरे दिन कार्यक्रमों का दौर चलेगा और रंगारंग कार्यक्रम व आतिशबाजी से समारोह का समापन होगा. 10 नवंबर को भोजपुर जिले का स्थापना दिवस मनाया जायेगा. रमना मैदान अवस्थित वीर कुंवर सिंह स्टेडियम से 10 नवंबर […]

रंगारंग कार्यक्रम व आतिशबाजी से होगा समापन

आरा : जिला स्थापना दिवस पर प्रभातफेरी से कार्यक्रमों का आगाज होगा. पूरे दिन कार्यक्रमों का दौर चलेगा और रंगारंग कार्यक्रम व आतिशबाजी से समारोह का समापन होगा. 10 नवंबर को भोजपुर जिले का स्थापना दिवस मनाया जायेगा. रमना मैदान अवस्थित वीर कुंवर सिंह स्टेडियम से 10 नवंबर को प्रात: 7:00 बजे स्कूली बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली जायेगी, जो सिविल सर्जन आवास, जज कोठी मोड़, राजकीय कन्या+2 उच्च विद्यालय, कृषि भवन, बजाज शो-रूम, सर्किट हाउस,
पकड़ी चौक, डॉ ईसा मोड़, जज कोठी होते हुए वीर कुंवर सिंह स्टेडियम पहुंचेगी. इसके आयोजन की जिम्मेदारी डीईओ व एमडीएम प्रभारी को दी गयी है. डॉ नेमीचंद्र शास्त्री कन्या उच्च विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गान एवं भारतीयम की प्रस्तुति की जायेगी.
10 नवंबर को 45 वर्षों का हो जायेगा भोजपुर
10 नवंबर, 1972 को भोजपुर जिला शाहाबाद से अलग होकर अस्तित्व में आया था, तब से प्रतिवर्ष जिले में 10 नवंबर को जिले का स्थापना दिवस मनाया जाता है. इससे पहले भोजपुर शाहाबाद जिले के नाम से जाना जाता था. 10 नवंबर, 2017 को भोजपुर 45 वर्ष का हो जायेगा.
विभागों द्वारा लगाये जायेंगे स्टॉल
स्थापना दिवस पर विभिन्न विभागों व संस्थाओं द्वारा स्टॉल भी लगाया जायेगा. नगर आयुक्त, नगर निगम, पुलिस विभाग, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, डीएओ, परियोजना निदेशक आत्मा, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, सिविल सर्जन, डीईओ, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, जिला कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, महिला हेल्पलाइन, रेडक्रॉस सोसाइटी इत्यादि विभागों द्वारा स्टॉल लगाया जायेगा. स्टॉल लगवाने की संपूर्ण जिम्मेदारी संजीव कुमार सिंह, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को सौंपी गयी है. इनका दायित्व होगा कि वे अन्य इच्छुक विभागों व संस्थाओं से संपर्क स्थापित कर स्टॉल लगवाना सुनिश्चित करेंगे. इसके वरीय प्रभार में उपविकास आयुक्त रहेंगे.
खेल प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन
इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा. इसमें खो-खो, कबड्डी, तीरंदाजी, कुश्ती एवं म्यूजिकल चेयर इत्यादि खेल का आयोजन वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में किया जायेगा. खेल प्रतियोगिता के आयोजन की संपूर्ण जिम्मेदारी जिला खेल पदाधिकारी, विकास कुमार अवर निर्वाचन पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी सदर को दी गयी है. जिला परिवहन पदाधिकारी एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी, भोजपुर संपूर्ण खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन के वरीय प्रभार में रहेंगे.
स्कूली बच्चों की होगी प्रतियोगिता
स्थापना दिवस पर जिले के विभिन्न सरकारी व निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए चित्रांकन, पेंटिंग व क्विज का आयोजन किया जायेगा. मौके पर स्कूली छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा संध्या 5:00 बजे से 7:00 बजे तक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन की संपूर्ण जिम्मेदारी जिला जन संपर्क पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें