बिहिया : पुलिस की रात्रि गश्ती की कलई खोलते हुए अज्ञात चोरों ने बिहिया नगर स्थित विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल कार्यालय से लाखों रुपये नकद समेत लाखों के चेक की चोरी कर ली. घटना रविवार की रात्रि में घटित हुई. घटना की जानकारी विद्युत कर्मियों को सोमवार की सुबह कार्यालय खोलने के समय हुई. जानकारी के अनुसार अज्ञात चोर विद्युत कार्यालय के मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे तथा उसके बाद जिस कमरे में कैश रखा हुआ था उस गेट का ताला तोड़ दिया.
चोरों ने इस दौरान कमरे की दीवार में फिक्स करके रखे गये लोहे के कैश चेस्ट बॉक्स को दीवार से उखाड़कर तथा उसका ताला काटकर उसमें रखा 4 लाख, 9 हजार 29 रुपये नकद व पांच लाख तथा दो लाख रुपये का दो चेक लेकर आराम से चलते बने. बताया जाता है कि उक्त घटना को अंजाम देने में चोरों घंटों लगे होंगे फिर भी समीप ही स्थित विद्युत कार्यालय के अन्य कर्मियों, स्थानीय लोगों या रात्रि पुलिस गश्ती टीम को इसकी भनक नहीं लग पायी. इस दौरान चोरों ने कार्यालय में रखे हुए कागजात को भी तितर-बितर कर दिया था. मामले की जानकारी पाकर स्थानीय विद्युत कार्यालय पहुंचकर पुलिस ने घटना की छानबीन की.