आरा : आरा-बड़हरा मुख्य मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव के समीप अनियंत्रित ऑटो के पलटने से उस पर सवार एक युवक की मौत हो गयी. वहीं चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गयी.
Advertisement
हादसे में दो की मौत, चार जख्मी
आरा : आरा-बड़हरा मुख्य मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव के समीप अनियंत्रित ऑटो के पलटने से उस पर सवार एक युवक की मौत हो गयी. वहीं चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गयी. स्थानीय लोगों की सहायता से सभी लोगों को इलाज के […]
स्थानीय लोगों की सहायता से सभी लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां एक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं एक ही परिवार के तीन सदस्यों को बेहतर इलाज के लिए गंभीर स्थिति में पटना रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार मृतक नगर थाना क्षेत्र के शिवगंज निवासी स्व केदार साव का पुत्र मुन्ना कुमार बताया जाता है. वहीं जख्मियों में मृतक का साला कमलेश कुमार की पत्नी अनिता देवी, पुत्र आयुष राज तथा पुत्री आयुषी कुमारी तथा कमलेश की मां सीता देवी शामिल हैं.
इनमें से गंभीर रूप से जख्मी अनिता देवी तथा दो पुत्र- पुत्रियों को पटना रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान पीएमसीएच में आयुष राज की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि ये सभी लोग सोमवार को बखोरापुर काली मंदिर दर्शन करने के लिए गये हुए थे. लौटने के क्रम में लक्ष्मणपुर गांव के समीप बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ऑटो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी, जिसमें सभी लोग हादसे के शिकार हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंच गये. सदर अस्पताल में काफी भीड़ जुट गयी थी.
पहले से ही बखोरापुर जाने की थी तैयारी : मृतक मुन्ना के ससुराल वाले पहले से ही बखोरापुर जाने की तैयारी किये थे. मंगलवार को मुन्ना अपने ससुराल वालों के साथ बखोरापुर मंदिर दर्शन करने गया हुआ था. लौटने के क्रम में हादसे का शिकार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही मुन्ना की पत्नी गायत्री देवी का रो- रो कर बुरा हाल है. मुन्ना के दो बेटे है. पिता की मौत के बाद बेटे और पत्नी सदमें में है.
दामाद की मौत से ससुराल में पसरा मातमी सन्नाटा : तरी मुहल्ला निवासी कमलेश कुमार के घर घटना के बाद मातमी सन्नाटा पसर गया. एक तरफ कमलेश के बहनोई की मौत हो गयी. वहीं कमलेश की पत्नी और दो पुत्र- पुत्रियों की हालत गंभीर है. तीनों का इलाज पटना में चल रहा है. मां सीता देवी की स्थिति अभी गंभीर है.घटना के बाद कुछ लोग सदर अस्पताल तो कुछ लोग पटना में पहुंचे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement