छात्रों को किया जा रहा परेशान व गुमराह
Advertisement
छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड देने में बैंक कर रहे लापरवाही
छात्रों को किया जा रहा परेशान व गुमराह आरा : आरा के इकलौते कॉरपोरेशन बैंक की शाखा में गड़बड़झाला का दौर जारी है. बैंक में छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड देने के बदले उन्हें परेशान किया जा रहा है तथा प्रबंधक द्वारा गुमराह भी किया जा रहा है. बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय […]
आरा : आरा के इकलौते कॉरपोरेशन बैंक की शाखा में गड़बड़झाला का दौर जारी है. बैंक में छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड देने के बदले उन्हें परेशान किया जा रहा है तथा प्रबंधक द्वारा गुमराह भी किया जा रहा है. बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय योजना के तहत सरकार ने छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता पहुंचाने का निर्णय लिया है, जो वर्ष 2016 से ही लागू है. इसके तहत छात्रों को ऑन लाइन आवेदन भरने की सुविधा दी गयी है, ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं हो तथा निर्बाध गति से उनकी पढ़ाई जारी रहे, पर कॉरपोरेशन बैंक में छात्रों को काफी निराशा हाथ लग रही है तथा उन्हें प्रताड़ित होना पड़ रहा है.
सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बैंकों में भेजा जाता है आवेदन
डीआरसीसी द्वारा सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद छात्रों का आवेदन अंतिम रूप से बैंक के पास भेजा जाता है. इसके बाद बैंक छात्रों को राशि प्रदान करता है, पर कॉरपोरेशन बैंक में अपने आवेदन की स्थिति जानने के लिए जब कोई छात्र पहुंचता है, तो प्रबंधक द्वारा पहले तो आवेदन नहीं आने की बात कही जाती है. इसकी शिकायत जब छात्रों द्वारा डीआरसीसी में की जाती है, तो डीआरसीसी द्वारा पूछने पर प्रबंधक सच को स्वीकार करता है और आवेदन प्राप्त होने की बात कहता है. फिर छात्र जब आवेदन के निष्पादन का आग्रह करता है, तो प्रबंधक द्वारा उसे गुमराह तथा प्रताड़ित किया जाता है.
प्राइवेट कंपनी में आवेदन करने को कहा जाता है : बैंक से छात्रों को राशि देने के बदले प्रबंधक किसी प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में फिर से आवेदन करने को कहते हैं तथा वहां से राशि दिलवाने की बात करते हैं. यह बात छात्रों को पच नहीं पाती है. छात्र इससे काफी परेशान हो जाते हैं कि आखिर सरकार ने बैंकों से पैसे दिलाने का नियम बनाया है, तो बैंकवाले इस तरह की बात किस कारण कर रहे हैं. बैंक की लापरवाह व तानाशाही रवैये से छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है. वहीं सरकार की महत्वाकांक्षी योजना फेल हो रही है.
प्रबंधक की मनमानी से छात्रों को हो रही परेशानी : प्रबंधक की मनमानी से छात्र परेशान हैं. इसे लेकर कई छात्रों ने बताया कि मेरा आवेदन बैंक में आ चुका है, पर प्रबंधक पैसा देने के बदले जान-बूझ कर विशेष कारणों से परेशान कर रहे हैं. इससे मेरी पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है तथा मेरी फीस के पैसे देने में काफी कठिनाई सामने आ रही है. इस तरह अन्य कई छात्र हैं, जिन्हें प्रबंधक द्वारा परेशान किया जा रहा है. इस हाल में यह योजना कैसे सफल होगी तथा छात्रों की उच्च शिक्षा की पढ़ाई कैसे पूरी होगी, यह जिला प्रशासन और सरकार ही बता सकती है. बहरहाल बैंकों की लापरवाही से छात्रों की स्थिति दयनीय बनी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement