29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ को लेकर आरा स्टेशन परिसर की बढ़ायी गयी सुरक्षा

आरा : छठ पर्व को लेकर आरा रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिये गये है. इसको लेकर स्टेशन परिसर व आसपास अतिरिक्त फोर्स की तैनाती भी की गयी है. रेलवे स्टेशन परिसर में लगे सभी दुकानों को हटा दिया गया है. मंगलवार को आरपीएफ व जीआरपी के संयुक्त नेतृत्व में यह अभियान […]

आरा : छठ पर्व को लेकर आरा रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिये गये है. इसको लेकर स्टेशन परिसर व आसपास अतिरिक्त फोर्स की तैनाती भी की गयी है. रेलवे स्टेशन परिसर में लगे सभी दुकानों को हटा दिया गया है. मंगलवार को आरपीएफ व जीआरपी के संयुक्त नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया है. बता दें कि रेलवे के वरीय अधिकारियों को लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद रेलवे अधिकारियों द्वारा रेलवे स्टेशन परिसर में लगे अतिक्रमण को मुक्त कराने के आदेश दिये गये हैं. मंगलवार को आरपीएफ इंस्पेक्टर एसएन राम तथा जीआरपी थानाध्यक्ष बिधु भूषण सिंह द्वारा यह अभियान चलाया गया.

इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर एसएन राम ने बताया कि छठ पर्व को लेकर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा अभियान चलाया गया है. वहीं सुरक्षा के मद्दे नजर देखते हुए सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया गया है. हर आने-जानेवालों पर रहेगी पैनी नजर पर्व को लेकर रेलवे पुलिस ने कमर कस ली है. इसको लेकर ट्रेन में सफर करनेवाले यात्री तथा आरा स्टेशन पर उतरनेवाले यात्रियों पर पैनी नजर रखी जा रही है. साथ ही मेटल डिटेक्टर से भी जांच की जा रही है.

स्टेशन परिसर में अक्सर सजती हैं अवैध दुकानें
स्टेशन परिसर में अक्सर अवैध दुकानों के सजने की शिकायतें लगातार रेल के वरीय पदाधिकारियों पर दी जाती थी, जिसके बाद इसे गंभीरता से लेते हुए पदाधिकारियों ने आरा स्टेशन परिसर को अतिक्रमणमुक्त कराने का निर्देश जारी किया, जिसके बाद उक्त कार्रवाई की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें