18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांस को एफएसएल जांच के लिए भेजा गया पटना

शाहपुर में लोगों ने पकड़कर युवक को किया था पुलिस के हवाले आरा : शाहपुर थाना क्षेत्र के कुंडेश्वर गांव के समीप शुक्रवार को ग्रामीणों ने एक युवक को प्रतिबंधित मांस के साथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. साथ ही युवक के पास से […]

शाहपुर में लोगों ने पकड़कर युवक को किया था पुलिस के हवाले

आरा : शाहपुर थाना क्षेत्र के कुंडेश्वर गांव के समीप शुक्रवार को ग्रामीणों ने एक युवक को प्रतिबंधित मांस के साथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. साथ ही युवक के पास से जब्त मांस के टुकड़े को एफएसएल जांच के लिए पटना भेज दिया गया. पटना से रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि मांस का रूप क्या है. हालांकि पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया.
पकड़ा गया युवक शाहपुर थाना क्षेत्र के टिकठी गांव निवासी मोहम्मद शमशाद खां बताया जाता है. बताया जा रहा है कि उक्त युवक एक पॉलीथिन बैग में मांस लेकर जा रहा था, तभी कुंडेश्वर गांव के समीप कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. आक्रोशित लोगों ने पुलिस को बताया कि उक्त युवक रानीसागर गांव से मांस लेकर आ रहा था. इसी के आधार पर लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया.
हालांकि पुलिस द्वारा मांस को जांच के लिए भेजा गया है. इस संबंध में शाहपुर थानाप्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पकड़े गये युवक को जेल भेज दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
गत माह भी पकड़ा गया था एक ट्रक प्रतिबंधित मांस
बता दे कि सितंबर माह में एक ट्रक प्रतिबंधित मांस शाहपुर में पकड़ा गया था. इस घटना के बाद शाहपुर पेट्रोल पंप के समीप आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर बवाल किया था. इस मामले में पुलिस के वरीय पदाधिकारी ने संबंधित थानाप्रभारी को कार्य में शिथिलता बरतने के आरोप में निलंबित भी किया था. बाद में कार्रवाई के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए और रानीसागर में चल रहे अवैध बूचड़खानों को बंद भी किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें