आरा : दानापुर रेल मंडल के आरा रेलवे स्टेशन पर टिकट लेने वाले यात्रियों से ज्यादा रुपये वसूले जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले को लेकर एक यात्री ने दानापुर रेल मंडल के डीआरएम को टि्वट कर शिकायत की है. डीआरएम ने मामले के जांच के आदेश दे दिये हैं. इन दिनों आरा के चंदवा में यज्ञ चल रहा है. इसको लेकर स्टेशन पर काफी भीड़ हो रही है.
इसी का फायदा उठाकर यात्रियों से ज्यादा रुपये वसूले जा रहे हैं. इसकी शिकायत राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शैलेश कुमार राय ने टि्वटर के माध्यम से रेल मंत्रालय से की.
शिकायत मिलते ही रेल मंत्रालय हरकत में आया और इस मामले की जांच के लिए दानापुर डिवीजन के डीआरएम को निर्देश दिया. इधर, शिकायत मिलते ही अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गयी, क्योंकि यह मामला रेल मंत्रालय तक पहुंच गया है. हालांकि रेलवे अफसरों का कहना है कि मामले की जांच किये बिना स्पष्ट कुछ नहीं कहा जा सकता है.