आरा : तरारी थाना क्षेत्र के सेदहा गांव में डायरिया से आक्रांत एक 14 वर्षीया किशोरी की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मृत बच्ची रेखा कुमारी बतायी जाती है,
जो सेदहा गांव निवासी मनोज चौधरी की पुत्री है. बताया जा रहा है कि बच्ची की तबीयत अचानक खराब हो गयी, जिसे इलाज के लिए पीरो लाया गया, जहां डाॅक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल आरा रेफर कर दिया, लेकिन सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.