पीरो : पीरो अनुमंडल मुख्यालय में हुए हंगामे, तोड़फोड़, लूट व आगजनी की घटनाओं के बाद व्याप्त तनाव कम होने के साथ ही आम जनजीवन धीरे- धीरे सामान्य होने लगा है. वैसे घटना के तीसरे दिन मंगलवार को भी स्थानीय बाजार में ज्यादातर दुकानें बंद रहीं. प्रशासन द्वारा घटना के बाद यहां जारी की गयी निषेधाज्ञा हटाने की कोई विधिवत घोषणा नहीं की गयी, जिससे गिने- चुने स्थानीय लोग ही घरों से बाहर निकले. मंगलवार को भी शहर में पुलिस चौकसी जारी रही.
शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहों व संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस के जवान तैनात दिखे. वहीं पुलिस अधिकारी लगातार गश्ती दल के साथ स्थिति पर नजर रखने के लिए मुस्तैद रहे. पुलिस अधिकारियों के अनुसार घटना के दोषियों को चिह्नित कर लिया गया है, जिनमें से कुछ की गिरफ्तारी हो चुकी है जो लोग अब तक पकड़ में नहीं आये हैं, उनकी धर- पकड़ जारी है.
कार्यालय खुले, पर नहीं पहुंचे लोग : सात दिन की लंबी छुट्टी के बाद स्थानीय सरकारी दफ्तर व बैंक मंगलवार को पहले की तरह खुले पर लोगों के नहीं पहुंचने से यहां दिन भर सन्नाटा पसरा रहा. ज्यादातर सरकारी दफ्तरों में इक्के- दुक्के अधिकारी व कर्मचारी ही नजर आये. अक्सर लोगों से खचाखच भरे रहनेवाले व्यवहार न्यायालय, अवर निबंधन कार्यालय व स्थानीय बैंकों में भी सन्नाटा पसरा रहा.
विद्यालयों में नहीं आये छात्र : शहर के सरकारी स्कूल भी दुर्गा पूजा व मुहर्रम की छुट्टी के बाद मंगलवार को पूर्ववत खुले पर नगर के स्कूलों में छात्र नहीं आये, जबकि निजी स्कूलों में बंद जैसी स्थिति रही.
सामान्य दिनों की तरह हुआ वाहनों का परिचालन : शहर में मंगलवार को यात्री वाहनों का परिचालन सामान्य दिनों की बेरोकटोक हुआ. आरा – सासाराम व पीरो जगदीशपुर स्टेट हाइवे तथा पीरो- कोआथ, पीरो- बिहटा मार्ग पर चलने वाले वाहनों का आवागमन पहले की तरह जारी रहा, जबकि रिक्शा और ठेला आज भी सड़क पर नजर नहीं आये. बाइक व साइकिलों से लोग आते-जाते देखे गये.
शाम को खुलीं सब्जी की दुकानें, लोगों ने की खरीदारी : ज्यादातर दुकानों के बंद रहने के कारण स्थानीय लोगों को सब्जी व फल व अन्य जरूरी सामान की खरीदारी के लिए पास के जितौरा बाजार, हसनबाजार व अगिआंव बाजार की ओर रुख करना पड़ा. हालांकि मंगलावर की शाम पीरो में सब्जी की दुकानों के अलावा अन्य इक्का-दुक्का दुकानें खुलीं, जहां लोगों ने अपनी जरूरत के अनुसार खरीदारी की.
तीसरे दिन भी जारी रही छापेमारी, 84 भेजे गये जेल
रविवार की घटना को लेकर पीरो थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर जयप्रकाश के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में नामजद व अज्ञात अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए मंगलवार को भी लगातार छापेमारी की गयी. अब तक करीब सात दर्जन लोग गिरफ्तार किए गए हैं. किन किन प्रमुख लोगों को गिरफ्तार किया गया है पुलिस इसका खुलासा नहीं कर रही है.