आरा : गिरिडीह से अपहृत मवेशी डॉक्टर व मुर्गी दाना के बड़े व्यवसायी डॉ मानस रंजन दास की बरामदगी भोजपुर जिले के कोइलवर इलाके से की गयी है. लगभग डेढ़ माह पहले गिरिडीह के डुमरी के समीप से भुवनेश्वर के मुर्गी दाना के बड़े व्यवसायी सह पशु चिकित्सक डॉ मानस रंजन दास को अगवा किया गया था. बिहार के हाजीपुर से भुवनेश्वर जाने के दौरान अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाया था. हाजीपुर से ओडिशा के भुवनेश्वर जाने के क्रम में गिरिडीह जिला अंतर्गत डुमरी जीटी रोड से मुर्गी दाना व्यवसायी व पशु चिकित्सक डॉ मानस रंजन दास का अपहरण गत 23 अगस्त को कर लिया गया था.
अपहरण के बाद से ही आशंका जतायी जा रही है कि अपहर्ता उन्हें बिहार ले गये हैं. जांच के क्रम में गिरिडीह पुलिस को भोजपुर जिले के कोइलवर इलाके में डॉक्टर को रखे जाने की सूचना मिली, जिसके बाद गोपनीय ढंग से स्पेशल टीम का गठन कर वहां के पुलिस ने भोजपुर पुलिस के सहयोग से डॉक्टर को सकुशल बरामद कर लिया. गिरिडीह पुलिस की टीम डॉक्टर की बरामदगी के बाद सीधे यहां से लेकर निकल गयी. हालांकि इस मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की जा रही है. गिरिडीह एसपी व भोजपुर एसपी ने डॉक्टर सह मुर्गी दाना व्यवसायी के बरामदगी की पुष्टि की है.