25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह से अपहृत डॉक्टर को कोइलवर से किया गया बरामद

आरा : गिरिडीह से अपहृत मवेशी डॉक्टर व मुर्गी दाना के बड़े व्यवसायी डॉ मानस रंजन दास की बरामदगी भोजपुर जिले के कोइलवर इलाके से की गयी है. लगभग डेढ़ माह पहले गिरिडीह के डुमरी के समीप से भुवनेश्वर के मुर्गी दाना के बड़े व्यवसायी सह पशु चिकित्सक डॉ मानस रंजन दास को अगवा किया […]

आरा : गिरिडीह से अपहृत मवेशी डॉक्टर व मुर्गी दाना के बड़े व्यवसायी डॉ मानस रंजन दास की बरामदगी भोजपुर जिले के कोइलवर इलाके से की गयी है. लगभग डेढ़ माह पहले गिरिडीह के डुमरी के समीप से भुवनेश्वर के मुर्गी दाना के बड़े व्यवसायी सह पशु चिकित्सक डॉ मानस रंजन दास को अगवा किया गया था. बिहार के हाजीपुर से भुवनेश्वर जाने के दौरान अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाया था. हाजीपुर से ओडिशा के भुवनेश्वर जाने के क्रम में गिरिडीह जिला अंतर्गत डुमरी जीटी रोड से मुर्गी दाना व्यवसायी व पशु चिकित्सक डॉ मानस रंजन दास का अपहरण गत 23 अगस्त को कर लिया गया था.

अपहरण के बाद से ही आशंका जतायी जा रही है कि अपहर्ता उन्हें बिहार ले गये हैं. जांच के क्रम में गिरिडीह पुलिस को भोजपुर जिले के कोइलवर इलाके में डॉक्टर को रखे जाने की सूचना मिली, जिसके बाद गोपनीय ढंग से स्पेशल टीम का गठन कर वहां के पुलिस ने भोजपुर पुलिस के सहयोग से डॉक्टर को सकुशल बरामद कर लिया. गिरिडीह पुलिस की टीम डॉक्टर की बरामदगी के बाद सीधे यहां से लेकर निकल गयी. हालांकि इस मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की जा रही है. गिरिडीह एसपी व भोजपुर एसपी ने डॉक्टर सह मुर्गी दाना व्यवसायी के बरामदगी की पुष्टि की है.

भुनेश्वर जाने के क्रम में हुआ था अपहरण : सूत्रों के अनुसार मानस रंजन दास मुर्गी दाना के बड़े व्यवसायी हैं. ओड़िशा, बंगाल, झारखंड, बिहार एवं उत्तर प्रदेश में उनका कारोबार फैला है. बिहार के हाजीपुर में मुर्गी दाने का उनका प्रोसेसिंग प्लांट है. 23 अगस्त को वे अपने हाजीपुर प्लांट से ऑडी कार से कोलकाता होते हुए अपने आवास भुवनेश्वर के लिए निकले थे. इसी बीच अपहरणकर्ताओं ने उन्हें अगवा कर लिया था. अपहर्ताओं के द्वारा डाॅ मानस रंजन के परिवार से पांच करोड़ रुपये की फिरौती मांगे जाने की चर्चा है.
तीन राज्यों में डॉक्टर को तलाश रही थी पुलिस : डाॅ मानस रंजन के अपहरण के बाद से ही झारखंड पुलिस मुख्यालय की नजर बिहार पर थी. झारखंड पुलिस बिहार, ओड़िशा व पश्चिम बंगाल की पुलिस के संपर्क में थी. इसके साथ ही सीआइडी की टीम को भी लगाया गया था. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर झारखंड पुलिस को मवेशी डॉक्टर को बिहार में रखे जाने की ज्यादा संभावना थी.
क्या कहते हैं एसपी
गिरिडीह पुलिस के द्वारा कोइलवर इलाके से मवेशी डॉक्टर व पशु दाना व्यवसायी की बरामदगी कर ली गयी है. गिरिडीह पुलिस डॉक्टर को लेकर यहां से चली गयी.
अवकाश कुमार, एसपी भोजपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें