Advertisement
छावनी में तब्दील हुआ पीरो बाजार
पीरो : वाल मचते ही आरा- सासाराम स्टेट हाइवे पर वाहनों की रफ्तार थम गयी. दोनों ओर से वाहनों को रोक दिया गया. उपद्रवी सड़क पर जगह- जगह आगजनी कर रहे थे. स्थिति यह हो गयी थी कि पीरो से लेकर हसन बाजार तक हिंसक झड़प का असर दिख रहा था. आलम यह था कि […]
पीरो : वाल मचते ही आरा- सासाराम स्टेट हाइवे पर वाहनों की रफ्तार थम गयी. दोनों ओर से वाहनों को रोक दिया गया. उपद्रवी सड़क पर जगह- जगह आगजनी कर रहे थे. स्थिति यह हो गयी थी कि पीरो से लेकर हसन बाजार तक हिंसक झड़प का असर दिख रहा था. आलम यह था कि आरा- सासाराम हाइवे पर आने- जाने वाले वाहनों को रास्ता बदल कर जाना पड़ा. पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था.
पीरो में मचे बवाल के बाद कर्फ्यू- सा नजारा दिख रहा है. सड़कें वीरान पड़ गयी थीं और लोग सहम गये थे. माहौल बिगड़ने के बाद पूरा इलाका खाकी से पट गया था. जिला मुख्यालय से पुलिस व प्रशासन के आलाधिकारियों के साथ भारी संख्या में पुलिस बल के जवानों की तैनाती कर दी गयी थी. इसके बाद भी उपद्रवी बीच- बीच में आगजनी और रोड़ेबाजी की घटना को अंजाम दे रहे थे.
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को भी बाद में कठोर कदम उठाना पड़ा. उपद्रवियों के खिलाफ सख्त हुई पुलिस ने फायरिंग की तो उपद्रवी पीछे हट गये. लगभग तीन घंटे के बवाल के बाद स्थिति थोड़ी नियंत्रित हुई. फिलहाल प्रशासन की पूरी टीम मौके पर कैंप कर रही है और स्थिति नियंत्रण में बतायी जा रही है.
पल-पल की जानकारी ले रहे दोनों पदाधिकारी : घटना के बाद मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी व एसपी स्थिति को सामान्य बताया. दोनों पदाधिकारी पीरो में कैंप कर रहे हैं.
इस दौरान दोनों पदाधिकारियों ने बताया कि इस घटना के लिए दोषी लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा.भीड़ ने मारी गोली : मदन स्नेही जिस समय पीरो में बवाल मचा था, उस समय भाजपा नेता मदन स्नेही दोनों पक्षों के लोगों को समझा- बुझा रहे थे. इसी दौरान कुछ उपद्रवियों ने उन पर गोली चला दी, जिससे वे जख्मी हो गये. गोली बाये हाथ में लगी है. घटना के बाद स्थानीय लोग भाजपा नेता को इलाज के लिए पीरो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गये जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए आरा रेफर कर दिया.
गत वर्ष की घटना से नहीं चेती पुलिस
गत वर्ष भी जुलूस के दौरान ही पीरो में बवाल मचा हुआ था. उस समय भी इस घटना से ज्यादा क्षति हुई थी. जिला प्रशासन द्वारा बार- बार यह दावा किया जा रहा था बावजूद इसके पीरो प्रशासन के कथित दावा के बावजूद पीरो में घटना हुई अगर प्रशासन पिछली घटना से सबक लिया होता, तो शायद घटना को टाला जा सकता था. हालांकि किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हुई है. आंशिक रूप से लोग जख्मी हुए है. पुलिस एहतियात को लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement