इलाहाबाद पुलिस पहुंची आरा, अपहरणकर्ताओं व डांसर के पति को ले गये
Advertisement
डांसर नहीं आयी, तो इलाहाबाद से पति को उठा लाये बदमाश
इलाहाबाद पुलिस पहुंची आरा, अपहरणकर्ताओं व डांसर के पति को ले गये आरा/उदवंतनगर : उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद से अपहरण की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर उत्तर प्रदेश पुलिस अपने साथ ले गयी. साथ ही अपहृत व्यक्ति को भी बरामद किया. भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र से दो अपहरणकर्ताओं के […]
आरा/उदवंतनगर : उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद से अपहरण की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर उत्तर प्रदेश पुलिस अपने साथ ले गयी. साथ ही अपहृत व्यक्ति को भी बरामद किया. भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र से दो अपहरणकर्ताओं के साथ डांसर के पति को बरामद किया गया. हालांकि मामले में पैसे के लेनदेन की बात सामने आ रही है.जानकारी के अनुसार पैसा के लेन देन के कारण अपहरण की घटना को अंजाम दिया गया. इसको लेकर पीड़ित की पत्नी के बयान पर इलाहाबाद के कीड़गंज थाना में नामजद लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
प्रभारी थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने बताया कि इलाहाबाद के कीड़गंज थाना क्षेत्र से ज्ञानचंद उर्फ राजा को पैसा के लेन-देन मामले को लेकर भोजपुर जिले के स्थानीय जीरो माइल निवासी छोटू उर्फ विकास पांडेय तथा चींटू पांडेय ने अपहरण कर अपने स्थानीय निवास जीरो माइल ले आये थे. सूत्रों के अनुसार अपहरण मामले में नामजद दोनों आरोपितों ने इलाहाबाद में डांसर के लिए पैसे दिये थे, लेकिन कार्यक्रम में डांसर शामिल नहीं आयी. इसके बाद इन लोगों द्वारा पैसे की डिमांड की गयी. पैसा नहीं देने पर, उसके पति को उठा कर लेते आये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement