आरा/चरपोखरी : जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के सियाडीह गांव में एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में मृतका के मायके वाले द्वारा पति समेत ससुराल के पांच लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है. जानकारी के अनुसार मृतका संगीता देवी बतायी जाती है, जो सियाडिह गांव निवासी अरुण कुमार यादव की पत्नी है. घटना शनिवार की है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची गयी और छानबीन शुरू कर दी.
शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर मृतका के मायकेवाले चरपोखरी थाना क्षेत्र के बरनी गांव निवासी रामवचन सिंह द्वारा चरपोखरी थाने में गला दबाकर हत्या करने का मामला दर्ज कराया गया है. घटना के बाद ससुरालवाले फरार हो गये हैं. हालांकि पुलिस पूरे मामले की छानबीन गहराई से कर रही है. घटना के बाद अफरातफरी का माहौल कायम हो गया है. हालांकि पुलिस हत्या और आत्महत्या के पेच में फंस गयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का खुलासा हो पायेगा.