आरा/जगदीशपुर : रालोसपा कार्यकर्ता की हत्या के मामले में पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जानकारी के अनुसार पकड़े गये अपराधियों में तियर थाना क्षेत्र के तियर निवासी नमी पासवान, उड़ियान टोला निवासी जनार्दन महतो, बिहिया थाना क्षेत्र के योगीबीर गांव निवासी उमेश शर्मा तथा सहानंद कहार बताया जाता है. वहीं दो अन्य नामजद अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है.
बता दें कि शुक्रवार को दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों ने धनगाई थाना क्षेत्र के कोइलारा गांव के समीप रालोसपा कार्यकर्ता कमल सिंह उर्फ कमल महतो को गोली मार कर हत्या कर दी थी. इस घटना में मृतक के पिता रामाश्रय सिंह बाल- बाल बच गये थे. घटना उस वक्त हुई जब पिता और पुत्र दोनों बाइक से अपने गांव उड़ियान टोला से जगदीशपुर कोर्ट जा रहे थे, तभी बाइक पर सवार छह की संख्या में अपराधियों ने कोइलारा गांव के पास कमल सिंह को गोली मार दी. घटना के बाद पीछे बैठे पिता रामाश्रय सिंह बेसुुध होकर गिर पड़े थे. घटना के बाद पिता रामाश्रय सिंह के बयान पर छह लोगों को नामजद किया गया था,
जिसमें पुलिस ने 24 घंटे के अंदर त्वरित कार्रवाई करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में एएसपी दयाशंकर ने बताया कि चार अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, अन्य की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है. सनद हो कि इस घटना के बाद कई संगठन के लोगों ने इस घटना की तीव्र भर्त्सना करते हुए 24 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की थी. रालोसपा के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने घटना की निंदा करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी 24 घंटे के अंदर करने की मांग की थी, नहीं होने पर भोजपुर का चक्का जाम करने की बात कही थी.