आरा : मकई के खेत में छुपा कर रखी शराब पुलिस ने बरामद की है. नगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी मुहल्ले में मकई के खेत में छुपाकर रखा गया था. 147 बोतल अंग्रेजी शराब गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना पुलिस ने बरामद की. हालांकि शराब तस्कर हत्थे नहीं चढ़ सके.
Advertisement
147 बोतल शराब बरामद
आरा : मकई के खेत में छुपा कर रखी शराब पुलिस ने बरामद की है. नगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी मुहल्ले में मकई के खेत में छुपाकर रखा गया था. 147 बोतल अंग्रेजी शराब गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना पुलिस ने बरामद की. हालांकि शराब तस्कर हत्थे नहीं चढ़ सके. बता दें कि […]
बता दें कि पूरे जिले में वाहन चेकिंग अभियान चल रहा है. ऐसा प्रतीत होता है कि पुलिस के डर से शराब तस्कर शराब को खेत में छुपाकर रख दिये थे. सुबह स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी,
जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शराब को जब्त कर लिया. बता दें कि पुलिस के लाख प्रयास के बाद भी शराब तस्कर अपने आदत से बाज नहीं आ रहे है. पुलिस डाल- डाल तो शराब तस्कर पात- पात चल रहे हैं. नये एसपी अवकाश कुमार के निर्देश पर पूरे शहर में वाहन चेकिंग अभियान चल रहा है. शराब तस्कर इसी के डर से शराब की खेप को मकई के खेत में छुपा कर रख दिये थे. इस संबंध में नगर कोतवाल जेपी सिंह ने बताया कि सुबह में सूचना मिली थी कि खेत में बोरे में भर कर शराब रखी गयी है, जिसके बाद उसे जब्त कर लिया गया. शराब तस्करों के बारे में पता लगाया जा रहा है. शराब व मोटरसाइकिल जब्त
बड़हरा. छपरा- कोइलवर फोरलेन पर बड़हरा थाना पुलिस ने पुल निर्माण कंपनी के बबुरा कैंप के पास शनिवार को मोटर साइकिल चेकिंग के दरम्यान एक युवक छपरा की तरफ से पीठ पर बैग लेकर मोटर साइकिल से आ रहा था कि पुलिस को मोटर साइकिल की जांच करते देख युवक मोटरसाइकिल व काला रंग का बैग फेंक कर भाग निकला. थानाप्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि बैग की जांच करने पर उसमें से 14 बोतल 170 एमएल अंग्रेजी शराब बरामद की गयी और साथ ही मोटरसाइकिल को जब्त किया गया. मोटरसाइकिल के कागजात के जांच के बाद पता चला कि उक्त आरोपित बड़हरा थाना क्षेत्र के चातर गांव निवासी शंकर प्रसाद बताया जाता है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.
135 बोतल शराब के साथ एक गिरफ्तार
जीआरपी पुलिस ने सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस से शराब लेकर आ रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान उदवंतनगर थाना के असनी गांव निवासी शक्ति सिंह उर्फ पिंटू के रूप में हुई है. जीआरपी प्रभारी थानाध्यक्ष बिदु भूषण सिंह ने बताया कि वह दिलदारनगर रेलवे स्टेशन से बैग में शराब टेट्रा पॉकेट शराब लेकर आ रहा था. इसी दौरान उसको गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement