21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय धर्म सम्मेलन को मिलेगा मेले का दर्जा

जिलाधिकारी ने मेले के लिए प्रधान सचिव को भेजा पत्र आरा : चंदवा आयोजित होने वाली श्री रामानुजाचार्य सहस्त्राब्दि जयंती सह अखिल भारतीय अंतरराष्ट्रीय धर्म सम्मेलन को प्रशासन द्वारा मेले का दर्जा दिया जायेगा. इसके बाद धर्म सम्मेलन को मेला के लिए प्रशासन द्वारा निर्धारित सभी सुविधाएं प्रदान की जायेगी. इसे लेकर जिलाधिकारी संजीव कुमार […]

जिलाधिकारी ने मेले के लिए प्रधान सचिव को भेजा पत्र

आरा : चंदवा आयोजित होने वाली श्री रामानुजाचार्य सहस्त्राब्दि जयंती सह अखिल भारतीय अंतरराष्ट्रीय धर्म सम्मेलन को प्रशासन द्वारा मेले का दर्जा दिया जायेगा. इसके बाद धर्म सम्मेलन को मेला के लिए प्रशासन द्वारा निर्धारित सभी सुविधाएं प्रदान की जायेगी. इसे लेकर जिलाधिकारी संजीव कुमार ने प्रधान सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा है कि चंदवा चातुर्मास यज्ञ विगत माह से चल रहा है. यह काफी महत्वपूर्ण है. श्री जीयर स्वामी जी महाराज के चातुर्मास व्रत के पावन अवसर पर 25 सितंबर से 5 अक्तूबर तक श्रीरामानुजाचार्य सहस्त्राब्दि जयंती पुर्ति महामहोत्सव सह अखिल भारतीय अंतरराष्ट्रीय धर्म सम्मेलन का आयोजन सुनिश्चित हुआ है.
यज्ञ स्थल के समीप अवस्थित बांध पर भव्य कलशयात्रा भी निकाली जायेगी. इसमें सवा लाख श्रद्धालु कलश लेकर 20 किलोमीटर लंबे क्षेत्र में परिक्रमा करेंगे. इन श्रद्धालुओं के अतिरिक्त जुलूस में लाखों श्रद्धालुओं के भाग लेने की संभावना है. इतना ही नहीं विभिन्न प्रांतों से कई मंत्रीगण विभिन्न मठों के प्रख्यात महंतगण, साधु संत व गण्यमान्य व्यक्तियों के भाग लेने की सूचना है. यह जिले का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है. इसकी महता, भव्यता व जिलावासियों के श्रद्धालुओं की भावना को देखते हुए इसे मेले का दर्जा दिया जाना अति आवश्यक है. जिलाधिकारी ने कहा कि इतने बड़े आयोजन को देखते हुए लोगों की सुविधा के लिए हर तरह की व्यवस्था जरूरी है. सड़क, पानी, बिजली सहित लोगों के ठहरने की भी व्यवस्था पर्याप्त संख्या में होनी चाहिए.
यज्ञ स्थल पर पहुंचने का मार्ग : हावड़ा, पटना, आरा, बक्सर, मुगलसराय, वाराणसी, गया, सासाराम की तरफ से आनेवाले श्रद्धालु रेल मार्ग या सड़क मार्ग से आरा पहुंचकर यज्ञस्थल पर आ सकते हैं. एक अक्तूबर से यज्ञ की शुरुआत होगी. वहीं पांच अक्तूबर को इसकी पूर्णाहुति की जायेगी. यज्ञ यात्रा में एक लाख 25 हजार श्रद्धालु भाग लेंगे. प्रतिदिन 12 बजे से 2 बजे तक परदा पर प्रभु की लीला दिखायी जायेगी. हजारों बालकों का यज्ञोपवित संस्कार यज्ञ स्थल पर किया जायेगा. वहीं श्री रामानुजाचार्य की मुक्ति का भी महाभिषेक किया जायेगा.
आज होगी यज्ञ समिति की महत्वपूर्ण बैठक : यज्ञ समिति की महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को वामन द्वादसी के मौके पर आयोजित की जायेगी. कार्यों के समीक्षा के साथ ही कार्यक्रम के क्रियान्वयन पर फोकस रहेगा. यज्ञ को लेकर बैठक काफी महत्वपूर्ण है. इसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें