18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिसॉर्ट मालिक के कई ठिकानों पर निगरानी की टीम ने की छापेमारी

छापेमारी. सदर अस्पताल के कंप्यूटर जब्त, ऑफिस व होटल सील निगरानी टीम को देखते ही भाग निकला लिपिक आरा : रिसॉर्ट के मालिक सदर अस्पताल के किरानी के ठिकानों पर गुरुवार को विजिलेंस ने धावा बोल दिया. लिपिक के आवास, कार्यालय तथा रिसॉर्ट सहित अन्य ठिकानों पर निगरानी ने छापेमारी की और जांच-पड़ताल की. लिपिक […]

छापेमारी. सदर अस्पताल के कंप्यूटर जब्त, ऑफिस व होटल सील

निगरानी टीम को देखते ही भाग निकला लिपिक
आरा : रिसॉर्ट के मालिक सदर अस्पताल के किरानी के ठिकानों पर गुरुवार को विजिलेंस ने धावा बोल दिया. लिपिक के आवास, कार्यालय तथा रिसॉर्ट सहित अन्य ठिकानों पर निगरानी ने छापेमारी की और जांच-पड़ताल की. लिपिक के आवास रामनगर, चंदवा स्थित रिसॉर्ट तथा उसके पैतृक गांव उदवंतनगर में छापेमारी की गयी. इस दौरान जानकारी मिली की लिपिक सदर अस्पताल में है, तो उसे दबोचने के लिए टीम सदर अस्पताल पहुंच गयी. इसकी भनक लगते ही वह सदर अस्पताल से भाग निकला. जानकारी के अनुसार, लिपिक सुशील कुमार बताया जाता है, जो सदर अस्पताल में तीन विभागों की फाइल डील करता है.
सदर अस्पताल में कई वर्षों से वह पदस्थापित है. सदर अस्पताल के सिविल सर्जन ऑफिस में नाक के नीचे काम कर रहे इस लिपिक के कारनामे को निगरानी विभाग की टीम ने उजागर कर दिया है. बताया जा रहा है कि निगरानी विभाग में उक्त लिपिक के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला सामने आया था. इसी को लेकर छापेमारी की गयी. इस संबंध में निगरानी विभाग की टीम ने उक्त लिपिक पर मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही उसके रामनगर आवास, चंदवा स्थित रिसॉर्ट तथा सदर अस्पताल के कई कंप्यूटर को सील कर दिया है. कुछ नकद भी बरामद किये गये हैं. जांच चल रही है. निगरानी के डीएसपी सुभाष प्रसाद के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की.
क्लर्क से नजदीकी रखने वालों में हड़कंप
सदर अस्पताल के क्लर्क से सांठगांठ रखने वालों में भी हड़कंप का माहौल कायम हो गया है. सूत्रों की मानें, तो क्लर्क के अस्पताल के ही कई डॉक्टरों और पदाधिकारियों से काफी करीबी संबंध है. यहां तक की रिसॉर्ट में एक डॉक्टर भी पार्टनर है. वह सदर अस्पताल के तीन विभागों का फाइल डील करता है.
सदर अस्पताल में मची रही अफरातफरी
निगरानी की छापेमारी से सदर अस्पताल में अफरातफरी कायम हो गया. अचानक टीम के पहुंचने से अस्पताल के अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक सकते में आ गये. हालांकि संबंधित क्लर्क को पूर्व सूचना हो गयी और वह टीम के पहुंचने के कुछ मिनट पहले ही निकल गया. टीम की छानबीन शुरू होते ही कानाफूसी भी होने लगी. 12 सदस्सीय टीम जांच के लिए पहुंची हुई थी. दो भागों में टीम जांच कर रही थी. एक टीम सीधे सदर अस्पताल पहुंची, तो दूसरी टीम ने पहले लिपिक सुशील कुमार के आवास पर छापेमारी की. इसके बाद टीम चंदवा स्थित रिसॉर्ट पर पहुंची. हालांकि अभी तक टीम को कोई बड़ा सुराग हाथ नहीं लगा है. वैसे अभी निगरानी की टीम इस मामले में कुछ भी बताने से इनकार कर रही है. छापेमारी टीम का नेतृत्व निगरानी के डीएमसपी सुभाष प्रसाद कर रहे थे. वैसे सूत्रों की मानें, तो आय से अधिक संपत्ति के मामले में लिपिक सुशील कुमार के ऊपर निगरानी विभाग का शिकंजा कस गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें