24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महादलित छात्रों को स्कूल से भगाने पर हंगामा

000. महादलित छात्रों को स्कूल से भगाये जाने पर हंगामा तरारी : महादलित छात्रों को स्कूल से भगाये जाने का आरोप लगाते हुए अभिभावकों और छात्रों ने फतेहपुर राजकीय प्राथमिक विद्यालय में जमकर हंगामा किया. हंगामा के कारण फतेहपुर बाजार में अफरातफरी मची रही. छात्रों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हंगामे के […]

000. महादलित छात्रों को स्कूल से भगाये जाने पर हंगामा

तरारी : महादलित छात्रों को स्कूल से भगाये जाने का आरोप लगाते हुए अभिभावकों और छात्रों ने फतेहपुर राजकीय प्राथमिक विद्यालय में जमकर हंगामा किया. हंगामा के कारण फतेहपुर बाजार में अफरातफरी मची रही. छात्रों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हंगामे के कारण स्कूल में काम काज प्रभावित रहा. हंगामा कर रहे छात्रों और अभिभावकों का कहना है कि मुसहर जाति के होने के चलते जबरन स्कूल से भगा दिया जाता है. हेडमास्टर और वर्ग शिक्षक शरीर से बदबू आने और कपड़े गंदा होने की बात कहकर भगा देते हैं. सरकार से मिलनेवाली पोशाक और छात्रवृत्ति की राशि भी नहीं मिल पायी है.
राशि नहीं मिलने से छात्रों को पोशाक बनवाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. बताया जा रहा है कि स्कूल के छात्र के समर्थन में कुछ राजनीतिक लोग उतर गये और हंगामा शुरू हो गया. पहले स्कूल में हंगामा व नारेबाजी की गयी. इसके बाद फतेहपुर बाजार में भी बच्चे आ गये और नारेबाजी करने लगे. काफी देर तक मौके पर हंगामा चलता रहा. हंगामा का नेतृत्व छात्र राजद के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार यादव, अशोक पासवान, श्रीपति यादव, संतु यादव, करिया मुसहर, गुड्डू करिया पांडेय ने किया.
हेडमास्टर ने दर्ज कराया है सनहा : हेडमास्टर विनित कुमार मिश्रा ने बताया कि छात्रों को भगाया नहीं जाता है बल्कि नहा-धोकर साफ- सुथरे कपड़े पहनने की बात कही जाती है. स्थानीय राजनीतिज्ञों के बहकावे में आकर इस तरह की बात कही गयी. हेडमास्टर ने सनहा दर्ज कराया है कि अभिभावक शिक्षकों को झूठे आरोप में फंसा और मार सकते हैं.
क्या कहती है बीडीओ
छात्रों को विद्यालय के ड्रेस पहन कर स्कूल आने के लिए सुनिश्चित किया जाना चाहिए. बीडीओ ने कहा कि इस मामले की जांच की जायेगी.
नीतू प्रियदर्शनी गुप्ता, बीडीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें