हादसा . मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा
एसडीआरएफ की टीम ने 24 घंटे बाद शव को किया बरामद
एक किलोमीटर दूर बरामद किया गया शव
आरा : सुबह में शौच करने के लिए नदी किनारे गये एक वृद्ध की पानी में डूबने से मौत हो गयी. 24 घंटे बाद एसडीआरएफ की टीम ने नदी से उसके शव को बाहर निकाला. मृतक की पहचान नगर थाने के धनुपरा गांव के रहनेवाले 60 वर्षीय नरेश पासवान के रूप में हुई है. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह नरेश रोजाना की तरह गांगी नदी के किनारे शौच करने के लिए गये हुए थे. इसी बीच पानी के तेज बहाव में वो बह गये. घरवालों ने उनकी काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. इसी बीच किसी ने कहा कि नदी किनारे के एक वृद्ध को वे लोग शौच करते हुए देखा था. इसी आधार पर परिवारवालों को संदेह हुआ कि वो नदी में डूब गये हैं. इसके बाद खोजबीन शुरू कर दी गयी, लेकिन स्थानीय लोग शव खोजने में नाकाम रहे. इसके बाद एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी गयी. एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर मुफस्सिल थाने के लक्ष्मणपुर से शव को बरामद किया. मृतक के शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया.