आरा : वार्ड 18 के चुनाव में कड़े मुकाबले में संध्या देवी ने वार्ड पार्षद का चुनाव जीता. वहीं पूर्व वार्ड पार्षद भागमनी देवी की बहू रेशमा देवी को महज पांच मतों से संध्या देवी ने पराजित किया. परिणाम की घोषणा होते ही उनके समर्थकों में हर्ष का माहौल व्याप्त हो गया. वहीं समर्थकों ने […]
आरा : वार्ड 18 के चुनाव में कड़े मुकाबले में संध्या देवी ने वार्ड पार्षद का चुनाव जीता. वहीं पूर्व वार्ड पार्षद भागमनी देवी की बहू रेशमा देवी को महज पांच मतों से संध्या देवी ने पराजित किया. परिणाम की घोषणा होते ही उनके समर्थकों में हर्ष का माहौल व्याप्त हो गया. वहीं समर्थकों ने खुशी में एक- दूसरे को गुलाल लगाया तथा जीत के जयकारे लगाये.
जीत के बाद समर्थकों ने विजय जुलूस निकाला, जो नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरा. वार्ड 18 के लिए रविवार को हुए मतदान के बाद मंगलवार को सुबह आठ बजे से मतगणना का कार्य शुरू हुआ. लगभग दो घंटे से अधिक समय में चुनाव परिणाम आ गया और संध्या देवी के समर्थकों के बीच खुशी का माहौल व्याप्त हो गया. इस दौरान चुनाव अधिकारी व अपर समाहर्ता सुरेंद्र प्रसाद ने संध्या देवी को जीत का प्रमाणपत्र दिया.
मतगणना के दौरान केंद्र के बाहर सभी पांच प्रत्याशियों के समर्थक सैकड़ों की संख्या में जुटे थे तथा परिणाम का इंतजार करते देखे गये. रह- रह कर समर्थकों के बीच उत्साह का माहौल बन रहा था. मतगणना के लिए एक टेबुल बनाया गया था. वहीं चार कर्मी इस कार्य के लिए लगाये गये थे. वहीं इस अवसर पर प्रशासन काफी चौकस था तथा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल स्थितियों पर नजर रख रहे थे.
किसको मिला कितना मत : नगर निगम के वार्ड 18 के लिए हुए चुनाव में संध्या देवी ने सबसे अधिक मत प्राप्त कर चुनाव जीता. उन्हें 459 मत प्राप्त हुए. जबकि दूसरे स्थान पर रही रेशमा देवी को कुल 454 मत प्राप्त हुए. वहीं मीना देवी को 122, आशा देवी को 74 तथा दुर्गावती देवी को 64 मत प्राप्त हुए.
जुलूस निकाल समर्थकों ने मनायी खुशी
चुनाव परिणाम की घोषणा होते ही संध्या देवी के समर्थकों में उत्साह का माहौल व्याप्त हो गया. सभी ने गुलाल लगाकर खुशियां मनायीं. वहीं इसे लेकर विजय जुलूस निकाला गया, जो केजी रोड से निकलकर जज कोठी होते हुए पकड़ी चौक, कतीरा, मदन जी के हाता सहित अन्य सड़कों से गुजरा. इस दौरान समर्थकों का उत्साह देखते ही बन रहा था. समर्थक जयकारे के साथ विजय की खुशी मनाते देखे गये.
वार्ड के विकास के लिए हर तरह से रहूंगी तैयार : जीत के बाद संध्या देवी ने कहा कि वार्ड के विकास के लिए हमेशा तैयार रहूंगी. वार्डवासियों की हर समस्या के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करूंगी. वार्ड का चहुंमुखी विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ूंगी. वार्ड का विकास इस तरह किया जायेगा कि उसे स्मार्ट सिटी के मानदंड पर लाया जा सके, जिससे वार्डवासियों को हर सुविधा मिल सके.