अस्पतालों में बढ़ रही है मरीजों की संख्या
Advertisement
मौसम में बदलाव व गरमी से लोग हो रहे बीमार
अस्पतालों में बढ़ रही है मरीजों की संख्या आरा : मौसम में आये बदलाव के कारण लोगों की हालत खराब है. ऊमस भरी गरमी से लोगों के स्वास्थ्य पर काफी प्रभाव पड़ रहा है. वहीं लोग मौसमी बुखार तथा अन्य रोगों से पीड़ित हो रहे हैं. इस कारण सदर अस्पताल सहित अन्य सरकारी अस्पतालों में […]
आरा : मौसम में आये बदलाव के कारण लोगों की हालत खराब है. ऊमस भरी गरमी से लोगों के स्वास्थ्य पर काफी प्रभाव पड़ रहा है. वहीं लोग मौसमी बुखार तथा अन्य रोगों से पीड़ित हो रहे हैं. इस कारण सदर अस्पताल सहित अन्य सरकारी अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या में एकाएक वृद्धि हो रही है. सामान्य दिनों की अपेक्षा लगभग 20 प्रतिशत मरीज अस्पतालों में अधिक संख्या में पहुंच रहे हैं. इसे लेकर अस्पतालों में गहमागहमी बढ़ गयी है. वहीं मरीजों को असुविधा का भी सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं, कई मरीज प्राइवेट क्लिनिकों में भी इलाज कराने पहुंच रहे हैं. इसे लेकर प्राइवेट क्लिनिकों में भी मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. डायरिया व मौसमी सर्दी, बुखार से लोग परेशान हो रहे हैं. मौसम का असर अधिकतर बच्चों पर पड़ रहा है.
प्रशासन द्वारा इसके बचाव के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है.
सदर अस्पताल में बढ़ गयी है मरीजों की भीड़ : सदर अस्पताल में मौसम की बेरुखी के कारण मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. मौसम में आये परिवर्तन व ऊमस भरी गरमी से लोगों के स्वास्थ्य पर काफी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है. खासकर बच्चे अधिक संख्या में इसके चपेट में आ रहे हैं. इस कारण सदर अस्पताल सहित अन्य सरकारी अस्पतालों में भी लगातार मरीज आ रहे हैं. इस कारण अस्पतालों में गहमागहमी काफी बढ़ गयी है. अचानक मरीजों की संख्या बढ़ने से अस्पताल प्रशासन को काफी परेशानी हो रही है. वहीं प्रशासन द्वारा इसकी पूर्व तैयारी नहीं किये जाने से मरीजों को भी काफी परेशानी हो रही है.
मरीजों की 20 प्रतिशत संख्या बढ़ी : सदर अस्पताल में प्रतिदिन लगभग 700 मरीज आउटडोर में आते हैं. पर मौसम में हुए बदलाव के कारण बीमार पड़ रहे लोगों की संख्या अधिक हो रही है. इससे अस्पताल में प्रतिदिन मरीजों की संख्या में विगत 15 दिनों से बढ़ोतरी हुई है. आउटडोर में प्रतिदिन लगभग 850 मरीज पहुंच रहे हैं.
डायरिया तथा सर्दी, बुखार से पीड़ित हैं लोग
जिले भर में गरमी के कारण डायरिया व सर्दी-बुखार से काफी संख्या से लोग पीड़ित हो रहे हैं. बच्चों पर इसका अधिक प्रभाव पड़ रहा है. सरकारी अस्पतालों के अलावा प्राइवेट क्लिनिकों में भी काफी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं.
क्या कहते हैं सीएस
इस तरह के मौसम में सावधानी बरतने की जरूरत है. खान-पान पर विशेष ध्यान देना है. अधिक मात्रा में पानी पीना चाहिए. किसी भी तरह की परेशानी होने पर अविलंब डॉक्टर से दिखाएं.
डॉ रासबिहारी सिंह, सिविल सर्जन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement