मुखिया ने एससी-एसटी थाने में दर्ज कराया मामला
Advertisement
मुखिया को मिली जान से मारने की धमकी
मुखिया ने एससी-एसटी थाने में दर्ज कराया मामला आरा : भोजपुर जिले के सदर प्रखंड की भकुरा पंचायत के मुखिया को गांव के ही कुछ नामजदों ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी है. इस संबंध में भकुरा पंचायत की मुखिया उपेंद्र रजक द्वारा एससी-एसटी थाने में नामजदों के विरुद्ध आवेदन दिया है. […]
आरा : भोजपुर जिले के सदर प्रखंड की भकुरा पंचायत के मुखिया को गांव के ही कुछ नामजदों ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी है. इस संबंध में भकुरा पंचायत की मुखिया उपेंद्र रजक द्वारा एससी-एसटी थाने में नामजदों के विरुद्ध आवेदन दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
बताया जा रहा है कि मुखिया अपने घर पर थे. उसी समय आरोपित गोनू राय उर्फ गंगा राय के साथ पांच अन्य लोग मुखिया के साथ मारपीट करने लगे. साथ ही चार दिन के अंदर जान से मारने की धमकी दे डाली. घटना का कारण पंचायत में मुखिया फंड द्वारा कार्य कराने को लेकर बताया जाता है.
इस घटना के बाद मुखिया के परिजनों में दहशत का माहौल है. इस घटना की सूचना पुलिस के वरीय पदाधिकारियों को भी दी गयी है. इस घटना की मुखिया संघ द्वारा घोर निंदा करते हुए 24 घंटाें के भीतर आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग की गयी है. कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गयी है. इस संबंध में एससीएसटी थानाध्यक्ष प्रवीण देव ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
घटना को लेकर मुखिया संघ में आक्रोश
भोजपुर मुखिया संघ का प्रतिनिधिमंडल, आरा सदर के भकुरा पंचायत के मुखिया उपेंद्र रजक के साथ हुए जानलेवा हमले को लेकर मुखिया से मिल कर पूरे घटना की जानकारी ली. महादलित मुखिया को जातीय घृणा, रंगदारी एवं हत्या करने की नीयत से की गयी घटना की कड़ी निंदा की गयी. भोजपुर मुखिया संघ जिला प्रशासन से मांग करता है कि 24 घंटे के अंदर अगर दोषी की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो संघ आंदोलन करेगा. इस संबंध में मुखिया संघ के लोगों ने कहा कि इस सरकार में कई मुखिया प्रतिनिधियों की हत्या हो चुकी है. इस सरकार में मुखिया सुरक्षित नहीं है. सरकार द्वारा मुखिया उपेंद्र रजक की सुरक्षा मुहैया कराये नहीं, तो किसी भी समय अप्रिय घटना होने पर उसका जिम्मेवार स्थानीय प्रशासन होगा. प्रतिनिधिमंडल में भोजपुर मुखिया संघ के जिला सचिव राजेश्वर पासवान, सुरेंद्र सिंह सोलंकी, मनोज सिंह, सुनील सिंह आदि मुखिया थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement