आरा : गोला व्यवसायी हत्याकांड के मामले में फरार नामजद आरोपित कुख्यात चांद मिया का भाई नइम के घर शनिवार को नगर थाना पुलिस कुर्की- जब्ती की कार्रवाई करने गयी थी. वहां से पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा. पुलिस सूत्रों के मुताबिक नइम मियां अपनी प्रोपर्टी तीन वर्ष पहले ही बेच चुका है. कुर्की करने गयी पुलिस को उसके घरवालों ने बताया कि वह यहां पर रहता ही नहीं है. तीन वर्ष पहले ही अपने हिस्से की सारी प्रोपर्टी बेच चुका है, जिसके कारण पुलिस को बैरंग ही लौटना पड़ा.
इस संबंध में नगर कोतवाल जेपी सिंह ने बताया कि शनिवार को फरार आरोपित नइम के घर कुर्की की कार्रवाई के लिए हमलोग गये हुए थे. नइम मियां का यहां पर कुछ भी नहीं है. बता दें कि दो जुलाई को गोला व्यवसायी कृष्ण कुमार सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. उसी मामले में हम नेता तथा उसके दो भाई डिप्टी मेयर के पुत्र, कुख्यात चांद मियां सहित 10 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. फरार आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई के लिए कोर्ट में आवेदन दिया गया था, जिसमें से कोर्ट ने हम नेता व इंद्रभान सिंह को छोड़ कर अन्य फरार पांच लोगों की कुर्की को मंजूरी दे दी थी.