पीरो : स्थानीय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को पीरो बस पड़ाव के समीप स्थित महादलित टोला में स्थित सामुदायिक भवन तथा दो घरों में छापामारी कर झारखंड निर्मित 187 पाउच देसी शराब बरामद की है. इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जबकि तीन आरोपित फरार बताये जाते हैं.
थानाध्यक्ष जयप्रकाश के अनुसार रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने महादलित टोला में स्थित सामुदायिक भवन में छापामारी कर काशी मुसहर के पुत्र कुंअर मुसहर को 32 पाउच देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पीरो थानाध्यक्ष जयप्रकाश के नेतृत्व में अनि सलाउद्दीन खान, सअनि मनोज तिवारी, कारे पासवान, एसपीओ एजाज खान,
अजमेर खान, संतोष कुमार सिंह ने सशस्त्र बल के साथ उक्त महादलित टोला में छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान लाला मुसहर के घर से 90 पाउच और टाइगर मुसहर के घर से 65 पाउच देसी शराब बरामद की गयी. हालांकि पुलिस को देख दोनों आरोपित भाग निकले. थानाध्यक्ष के अनुसार गिरफ्तार आरोपित ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि उक्त महादलित टोला के समीप मुरगा की दुकान चलानेवाला गोविंदडीह निवासी दीपू उर्फ रमाकांत झारखंड से शराब लाकर उनलोगों को बेचने के लिए देता है. पुलिस ने इस मामले में मुरगा दुकानदार समेत चार आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पुलिस ने देसी शराब के साथ गिरफ्तार कुंअर मुसहर को जेल भेज दिया है, जबकि फरार तीन अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चला रही है.