आरा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को सिविल कोर्ट परिसर में जिला जज एके झा के अध्यक्षता में किया गया. इसका उद्घाटन जिला जज एके झा, चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरसी द्विवेदी, जिला विधिक सेवा प्राधिकार सह सब जज सकलदेव राय, अधीक्षक क्षत्रनील सिंह, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामाधार सिंह व पीपी नसगेश्वर दुबे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. संचालन सब जज प्रणव शंकर ने किया. जिला जज एके झा ने कहा कि सुलह से मामले का निबटारा होता है, तो दोनों पक्ष विजय होते हैं. उन्होंने कहा कि यह जनोत्सव है.
लोक अदालत में छोटे – छोटे झगड़े सुलझ जाते हैं, तो बड़े मामले सुलझ जायेंगे. पुलिस अधीक्षक क्षत्रनिल सिंह ने कहा कि कोई भी मामले दर्ज होते हैं, तो पक्षकार की सारी ऊर्जा इसी में लगा देते हैं. अगर मामले सुलझ जाते हैं, तो उनकी सारी ऊर्जा विकास के कार्यों में लगता है. समारोह को बार एसोसिएशन के सचिव राजेश कुमार पांडेय सहित कई लोगों ने संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन सब जज सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सकल देव राय ने किया. समारोह में सीजेएम वीडी राय ,अधिवक्ता विनीता कुमारी, इंदु भूषण तिवारी, रत्नेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव समेत कई लोग उपस्थित थे.
राष्ट्रीय लोक अदालत में 491 मामले निष्पादित
जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को सिविल कोर्ट परिसर में जिला जज एके झा के नेतृत्व में किया गया. इसमें आपसी सहमति के आधार पर कुल 491 मामले का निष्पादन किया गया. सब जज सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सकलदेव राय ने बताया कि लोक अदालत में मामलों के निष्पादन के लिए छह बेंच बनाये गये थे.
बेंच में शामिल न्यायिक पदाधिकारी आरसी द्विवेदी, धर्मेंद्र कुमार तिवारी, उमेश कुमार पांडेय, अमित कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, एके पांडेय, पैनल अधिवक्ता अवनींद्र त्रिपाठी उर्फ भवेश, अरशद मो ज़फर, जयंत कुमार सिंह, जुगेश्वर प्रसाद उर्फ हीरा, करुणा कुमारी व भारत भूषण चौबे ने आपसी समझौता के तहत बैंक ऋण, मोटर दुर्घटना दावा, सुलहनीय आपराधिक व दीवानी मामले, विद्युत, उपभोक्ता मामले, वन विभाग, श्रम, मापतौल, टेलीफोन सहित अन्य विभागों के 491 मामलों का निष्पादन किया. लोक अदालत का जिला जज एके झा, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश योगेश नारायण सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सकलदेव राय व सब जज प्रणव शंकर ने निरीक्षण किया.
लोक अदालत में पीएनबी के एलडीएम विजय कुमार, वरीय प्रबंधक राणा सतीश कुमार सिन्हा, स्टेट बैंक के पदाधिकारी सहित अन्य बैंक के पदाधिकारी, अधिवक्ता , अदालत कर्मी, मोहन कुमार सिन्हा, विनय कुमार, सुधांशु, सागर, विजय समेत कई लोग उपस्थित थे.