नियोजन मेला. रजिस्ट्रेशन काउंटर पर उमड़ी युवाओं की भीड़
Advertisement
434 युवाओं को मिली नौकरी
नियोजन मेला. रजिस्ट्रेशन काउंटर पर उमड़ी युवाओं की भीड़ वीरकुंवर सिंह स्टेडियम में लगा नियोजन सह मार्गदर्शन मेला गार्ड व बीमा कंपनियों के लिए युवाओं का किया गया चयन आरा : श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में जिला नियोजनालय, भोजपुर द्वारा वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में जिलास्तरीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का सफल आयोजन किया […]
वीरकुंवर सिंह स्टेडियम में लगा नियोजन सह मार्गदर्शन मेला
गार्ड व बीमा कंपनियों के लिए युवाओं का किया गया चयन
आरा : श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में जिला नियोजनालय, भोजपुर द्वारा वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में जिलास्तरीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का सफल आयोजन किया गया. इस दौरान युवाओं की काफी भीड़ थी. सुबह से ही नौकरी पाने की ललक में युवा लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. मेले में रजिस्ट्रेशन काउंटर योग्यता के अनुरूप युवा लाइन में लग रहे हुए थे. इस दौरान 434 युवाओं को विभिन्न कंपनियों ने ऑन द स्पॉट नौकरी दी,
जिन युवाओं को नौकरी मिली उनके चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी. बिहिया से रमेश कुमार, बड़हरा से योगेश्वर कुमार ने कहा कि नौकरी की तलाश में वे लोग काफी दिनों से भटक रहे थे. इस मेले में उन्हें नौकरी मिल गयी है. इससे वे अपना व अपने परिवार का अच्छे तरीके से भरण-पोषण कर सकेंगे.
वहीं जिन युवाओं को नौकरी नहीं मिली या जैसा सोचकर अपने घर से चले थे वैसा नहीं होने पर मायूस भी दिखे.
कोइलवर के राम सूरत यादव ने बताया कि इसमें उच्च श्रेणी की पढ़ाई करनेवालों को नौकरी नहीं दी जा रही है. केवल गार्ड व बीमा कंपनियों के लिए ज्यादा युवाओं का चयन किया जा रहा था. कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन जिला नियोजन पदाधिकारी निशांत कुमार सिन्हा द्वारा किया गया.
सभी कंपनियों के स्टॉल पर लगी थी युवाओं की भीड़ : इस मेले में 17 नियोजक कंपनियों ने भाग लिया. सभी कंपनियों के काउंटर युवाओं की लंबी कतार लगी हुई थी. करीब 3000 रिक्तियों के साथ भाग कंपनियों ने भाग लिया़ इस मेले में नियोजकों द्वारा कुल 961 युवा बेरोजगारों का बायोडाटा लिया गया, जिसमें से 434 आवेदकों का चयन चयन स्थल पर ही किया गया़ शेष आवेदकों का नियोजन नियोजकों द्वारा साक्षात्कार के बाद किया जायेगा.
इन कंपनियों ने लिया हिस्सा : नियोजन -सह- मार्गदर्शन मेले में सांईं बायोटेक, नवभारत फर्टिलाइजर लिमिटेड, उन्नत बायोटेक्नोलॉजी प्रा लि, बजरंग एग्रो सॉल्युशन प्रा लि, महिंद्रा प्राइड स्कूल इत्यादि नियोजकों ने भाग लिया.
नियोजन मेले में कई कंपनियां आयी थीं, पर जिले में बेरोजगारों की संख्या के अनुपात में काफी कम थी.
बीरबल तिवारी, चंदवा
सरकार का प्रयास सराहनीय है, पर इसमें अभी भी सुधार की जरूरत है. ताकि सभी को रोजगार मिल सके.
पवन कुमार, सलेमपुर
रोजगार मेला हर महीने लगना चाहिए, ताकि युवाओं को काफी संख्या में रोजगार मिल सके. जिले में बेरोजगारों की फौज है.
मनोज कुमार, शाहपुर
मेले में काफी कम संख्या में कंपनियां आयी थीं. इस कारण काफी कम संख्या में युवा आये थे. मेले का आगे से प्रचार- प्रसार करके ही लगाना चाहिए.
अमित सिंह, ज्ञानपुर, सेमरिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement