आरा : गोली मारकर भाग रहे एक युवक की पब्लिक ने जम कर पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गयी थी. रविवार को घटना को अंजाम देने के बाद उक्त युवक भाग रहा था, तभी ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया और ग्रामीणों ने उसको पीट- पीट कर मार डाला. रविवार की देर रात शव की पहचान की गयी. शव की पहचान नगर थाने के आकाश पासवान के रूप में हुई,
जो मीराचक गांव निवासी छोटक पासवान का पुत्र है. हालांकि पहचान करने के बाद परिजन घटना से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए बताया कि आकाश घर से कहकर निकला था कि मजदूरी करने जा रहा है. घटना के बारे में किसी को कुछ भी पता नहीं है. परिजनों को आकाश के मरने की सूचना मिली, तो विश्वास नहीं हो रहा था कि आकाश की मौत हुई है.
आकाश जमीरा गांव कैसे पहुंचा व घटना को अंजाम कैसे दिया, परिजनों को कुछ जानकारी नहीं है. हालांकि सूत्रों के अनुसार, कयास लगाया जा रहा है कि आकाश के साथ भागने वाला साथी अपराधी था, जो आकाश को यूज करना चाहता था. पुलिस पूरे मामले की गहराई से छानबीन कर रही है.