गंभीर स्थिति में दोनों को किया गया पटना रेफर
Advertisement
भूमि विवाद में बकरी गांव में पिता-पुत्र को मारी गोली
गंभीर स्थिति में दोनों को किया गया पटना रेफर पूर्व से दोनों पक्षों के बीच चल रहा था विवाद उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बकरी गांव की है घटना आरा : पूर्व के भूमि विवाद को लेकर दो पक्ष रविवार को आमने- सामने हो गये. इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने पिता-पुत्र को गोली मार […]
पूर्व से दोनों पक्षों के बीच चल रहा था विवाद
उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बकरी गांव की है घटना
आरा : पूर्व के भूमि विवाद को लेकर दो पक्ष रविवार को आमने- सामने हो गये. इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने पिता-पुत्र को गोली मार दी. गोली लगने से पिता-पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गये जिन्हें सदर अस्पताल से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. घटना उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बकरी गांव की है. पिता-पुत्र को गोली मारने के बाद दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग भी की गयी. घटना को अंजाम देने के बाद गोली मारने वाले वहां से भाग निकले. घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. गोली लगने से जख्मी रंग बहादुर चौधरी तथा उनके पुत्र राज कुमार चौधरी बताये जाते है.
घटना के बाद सदर अस्पताल में लोगों की भीड़ जुट गयी. सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और मामले की छानबीन करने लगी. इस संबंध में जख्मी द्वारा गांव के ही तीन लोगों को नामजद किया गया है. बताया जा रहा है कि जख्मी रंग बहादुर चौधरी और गांव के ही मुन्ना चौधरी के बीच पूर्व से भूमि विवाद चला आ रहा था. इसको लेकर कई बार थाने में भी शिकायत की गयी. हालांकि थाना द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी,
जिसके बाद एक पक्ष के लोगों ने कोर्ट में मामला दर्ज कराया है. कोर्ट में मामला चल रहा है. इसी बीच रविवार को भूमि विवाद को लेकर ही दोनों पक्षों के बीच पहले तू- तू, मैं-मै हुई बाद में स्थिति इतनी बिगड़ी की बंदूकें गरजने लगीं, जिससे गोली लगने से दोनों पिता- पुत्र जख्मी हो गये. घटना के वक्त रंग बहादुर चौधरी का नाती अभिषेक मौके पर मौजूद था. वह किसी तरीके से जान बचा कर भाग निकला. इस संबंध में सदर एसडीपीओ संजय कुमार ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
पोते के सामने ही दादा और चाचा को मार दी गयी गोली : बकरी गांव में गोलीबारी की घटना का चश्मदीद रंग बहादुर चौधरी का नाती अभिषेक बना है. दरवाजे पर आरोपित घटना को अंजाम दे रहे थे. उस वक्त वह डर के मारे छुप कर सारी घटना देख रहा था. उसकी आंखों के सामने आरोपितों ने उसके दादा और चाचा को गोली मार दी. सदर अस्पताल पहुंचे अभिषेक ने बताया कि आरोपित दरवाजे पर आकर दादा और चाचा के साथ बहस कर रहे थे और इसके बाद हाथापाई करने लगे, तभी गांव के ही तीन लोग आये और गोली मार कर भाग गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement