परीक्षा में शामिल होंगे 9145 परीक्षार्थी, सुबह 11 बजे से शुरू होगी परीक्षा
Advertisement
आज होगी आइटीआइ की प्रवेश परीक्षा
परीक्षा में शामिल होंगे 9145 परीक्षार्थी, सुबह 11 बजे से शुरू होगी परीक्षा आरा : भोजपुर जिले में बिहार संयुक्त परीक्षा पार्षद, पटना द्वारा आयोजित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा का आयोजन रविवार को किया जायेगा. सुबह 11:00 बजे से परीक्षा प्रारंभ होगी और 1:15 तक चलेगी. परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय में 13 […]
आरा : भोजपुर जिले में बिहार संयुक्त परीक्षा पार्षद, पटना द्वारा आयोजित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा का आयोजन रविवार को किया जायेगा. सुबह 11:00 बजे से परीक्षा प्रारंभ होगी और 1:15 तक चलेगी. परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय में 13 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा के स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचारमुक्त सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारी की गयी है. समाहरणालय सह कृषि भवन सभागार में सभी केंद्राधीक्षकों, दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों तथा परीक्षा कार्य में लगे पदाधिकारियों के साथ ब्रीफिंग की गयी है.
ब्रीफिंग में बताया गया कि इस परीक्षा में 9145 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा की पवित्रता को बनाये रखने के चार पैट्रोलिंग दंडाधिकारी, चार उड़नदस्ता दंडाधिकारी तथा 13 केंद्र अॉब्जर्वर, 13 दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. पैट्रोलिंग दंडाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे परीक्षा केंद्रों के आस-पास भ्रमणशील रह कर परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे. जिलाधिकारी डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव इस प्रतियोगिता परीक्षा के जोनल को-ऑर्डिनेटर तथा अपर समाहर्ता सुरेंद्र प्रसाद को सहायक को-ऑर्डिनेटर के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है.
जिलाधिकारी सह जोनल को-ऑर्डिनेटर डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव ने परीक्षा में लगे सभी दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, केंद्राधीक्षक, परीक्षार्थियों एवं अभिभावकों से परीक्षा को कदाचारमुक्त स्वच्छ वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन को सहयोग देने का अनुरोध किया है.
मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक सामग्री ले जाने पर रहेगी रोक : किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाइल, ब्लूटूथ, वाइ फाइ गैजेट, पेजर जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री तथा व्हाइटनर, ब्लेड जैसी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी. इस कार्य के लिए परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर ही परीक्षार्थियों की जांच अच्छी तरह से करने का निर्देश संबंधित केंद्राधीक्षक एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को दिया गया है.
वीडियोग्राफी की रहेगी व्यवस्था : सभी परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गयी है. प्रत्येक परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड सीना के सामने रख कर वीडियोग्राफी करने का निर्देश दिया गया है, ताकि वीडियो में अभ्यर्थी का चेहरा तथा उसका रॉल नंबर बिल्कुल स्पष्ट रहे और काउंसेलिंग के समय अभ्यर्थियों की पहचान में कोई दिक्कत न हो.
एसडीओ व एसडीपीओ को विधि व्यवस्था का प्रभार : सभी परीक्षा केंद्रों पर विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में अनुमंडल पदाधिकारी, आरा सदर नवदीप शुक्ला तथा संजय कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, आरा सदर रहेंगे. इस प्रतियोगिता परीक्षा के लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना स्थायी रूप से कार्यरत जिला नियंत्रण कक्ष एवं अस्थायी रूप से जिला पदाधिकारी की गोपनीय शाखा में की गयी है. नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या- 06182-248701 एवं 248702 तथा फैक्स संख्या- 06182-233474 है.
जिस पर किसी भी विशेष परिस्थिति में आवश्यक मार्गदर्शन के लिए संपर्क किया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement