Advertisement
पीरो निर्विरोध नपं की मुख्य पार्षद बनीं हदीसन
संतोष उप मुख्य पार्षद उपमुख्य पार्षद को मिले 16 में से 12 मत पीरो : पीरो नगर पंचायत के मुख्य पार्षद के पद पर हदीसन खातून निर्वाचित घोषित की गयी. उनका निर्वाचन निर्विरोध हुआ जबकि नगर पंचायत के पूर्व मुख्य पार्षद संतोष कुमार उप मुख्य पार्षद चुने गये. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी मीरा देवी को आठ […]
संतोष उप मुख्य पार्षद
उपमुख्य पार्षद को मिले 16 में से 12 मत
पीरो : पीरो नगर पंचायत के मुख्य पार्षद के पद पर हदीसन खातून निर्वाचित घोषित की गयी. उनका निर्वाचन निर्विरोध हुआ जबकि नगर पंचायत के पूर्व मुख्य पार्षद संतोष कुमार उप मुख्य पार्षद चुने गये.
उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी मीरा देवी को आठ मतों के अंतर से पराजित किया. पीरो नगर पंचायत के कुल 17 सदस्यों में से 12 सदस्यों ने संतोष कुमार के पक्ष में मतदान किया. वहीं मीरा देवी को केवल चार पार्षदों का समर्थन मिला. वार्ड नंबर 11 की वार्ड पार्षद सविता देवी मतदान के दौरान अनुपस्थित रहीं. यहां मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद के निर्वाचन के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया था, जिनकी देखरेख में निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न हुई. मुख्य पार्षद पद के लिए वार्ड नंबर 14 की पार्षद हदीसन खातून ने एकमात्र उम्मीदवार के रूप में नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया. ऐसे में उन्हें निर्विरोध मुख्य पार्षद निर्वाचित घोषित किया गया.
वहीं उपमुख्य पार्षद पद के लिए वार्ड नं एक के पार्षद संतोष कुमार व वार्ड नं नौ की पार्षद मीरा देवी ने दावेदारी पेश की. इस पद के लिए हुए मतदान में संतोष कुमार ने 12 के मुकाबले चार मतों के अंतर से बाजी मार ली. इधर नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद को स्थानीय प्रबुद्ध लोगों व आम नागरिकों ने बधाई देते हुए उनसे पीरो नगर के विकास के लिए निस्वार्थ भाव से काम करने की अपेक्षा जतायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement