शाहपुर : गत कई दिनों से भीषण गरमी झेल रहे लोगों के लिए बुधवार के दिन राहत भरा रहा. मंगलवार से ही आसमान में बादल छाया रहा, जिससे लोगों को तीखी धूप से राहत मिला एवं बुधवार के सुबह मौसम ने रंग बदला और बारिश की बौछार रुक-रुक कर पूरे दिन होती रही. गत एक सप्ताह से लोग झुलसा देनेवाली गरमी से परेशान थे.
ऐसे में मौसम ने करवट बदला, जिससे भीषण गरमी झेल रहे लोगों को गरमी से निजात मिला. वहीं बारिश होने से किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं. किसानों का कहना है कि यह बारिश धान की बीज के लिए संजीवनी साबित होगी, जबकि खरीफ की खेती के लिए अच्छा है.