मंगलेश तिवारी
भोजपुर : मंगलवार को बिहार के भोजपुर जिला मुख्यालय स्थित आरा रेलवे स्टेशन पर केंद्र सरकार की वादाखिलाफी को लेकर छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा. हजारों की संख्या में जुटे गुस्साये छात्रों ने स्टेशन पर महानंदा एक्सप्रेस को रोक कर विरोध प्रदर्शन शुरू किया और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब छात्रों को रोका तब वह गुस्सा गये और अप में जा रही अर्चना एक्सप्रेस पर जमकर पत्थरबाजी की.छात्रोंने मीडिया को बताया कि उनका किसी राजनीतिक पार्टी से संबंध नहीं है. वह केंद्र की मोदी सरकार के भी खिलाफ हैं औरनीतीशके भी. उन्होंने कहा कि इतनी मेहनत कर रहे हैं, कोईवैकेंसीनहीं आती. बिहार में बार-बार पेपर लीक हो जाता है. टॉपर घोटाला हो जाता है, आखिर जाएं तो कहां जाएं.
छात्रों की मांग है कि केंद्र सरकार और बिहार सरकार बेरोजगार युवाओं के लिए जल्द से जल्द वैकेंसी शुरू करे, ताकि बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके. छात्रों के केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान आरा स्टेशन से महानंदा एक्सप्रेस गुजर रही थी, जिस पर गुस्साये छात्रों ने रोड़ेबाजी की. घटना के बाद जीआरपी के जवान ने कहा कि अभी तक पता नहीं है कि कितने लोग जख्मी हुए हैं. छात्र प्रधानमंत्री से रोजगार की मांग को लेकर हंगामा कर रहे थे और उन्होंने ट्रेन पर पथराव किया है. छात्रों ने कहा कि वह सभी पार्टियों के खिलाफ हैं. उनका किसी एक पार्टी को लेकर विरोध नहीं है.
इस घटना में अर्चना एक्सप्रेस ट्रेन के कई शीशे क्षतिग्रस्त हो गये हैं. पत्थरबाजी की वजह से यात्रियों को चोट भी लगी है. कई यात्रियों के सिर पर चोट लगी है. इस दौरान 40 मिनट से ज्यादा देर तक अर्चना एक्सप्रेस रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही. घटना के तुरंत बाद जीआरपी ने मोर्चा संभाला और आनन-फानन में दोनों ट्रेनों को रवाना कर दिया गया है. घटना के बाद से रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.
जख्म दिखाता यात्री
ट्रेन पर पथराव, अफरा-तफरी
बेरोजगार छात्रों का गुस्सा
छात्रों ने लगाया केंद्र और बिहार सरकार पर आरोप
यह भी पढ़ें-
VIDEO : बक्सर-नवाद हॉल्ट के बीच रेल ट्रैक के पास बम धमाका, जांच में जुटे अधिकारी