कहलगांव. एनएच-80 अनादिपुर गांव के समीप शनिवार को दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे एनएच-80 निर्माण में लगी कंपनी टीटीसी इंफ्रा लिमिटेड के पानी टैंकर ने बाइक सवार 12वीं की छात्रा को कुचल दिया, जिससे घटना स्थल पर उसकी मौत हो गयी. मृत छात्रा की पहचान अंतीचक थाना क्षेत्र के अंतीचक गांव के रवींद्र उर्फ राजेंद्र यादव की पुत्री अवंतिका कुमारी (17) के रूप में हुई. मृतका कहलगांव के एक लॉज में रह कर 12वीं कक्षा की पढ़ाई करती थी. आसपास के लोगों ने बताया कि मृतका गांव के ही दो युवकों के साथ बाइक से कहलगांव लॉज आ रही थी. अनादिपुर गांव के पास निर्माणाधीन ऊंची-नीचे सड़क पर बाइक के पीछे बैठी छात्रा असंतुलित हो कर गिर गयी. बगल से गुजर रहे टैंकर के पीछे चक्के से दब गयी, जिसमें छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद आसपास के राहगीरों व ग्रामीणों ने पानी टैंकर चालक को पकड़ कर उसकी जम कर पिटाई कर दी. राहगीरों ने ही पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना पर कहलगांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवानंद सिंह और कहलगांव थानाध्यक्ष अतुलेश सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे. चालक को कब्जे में लेकर अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया. घटना के बाद जुटे परिजनों ने एनएच-80 को जाम कर दिया. एनएच-80 निर्माण कंपनी के संवेदक ने अधिकारी से वार्ता कर पांच लाख रुपये का चेक मृतक के परिजनों को दिया. लगभग चार घंटे के बाद सड़क जाम हटाया गया. वार्ता में विधायक पवन यादव, जिप सदस्य जनार्दन आजाद, अंतीचक मुखिया ललिता देवी, सर्वदलीय समिति के अघ्यक्ष पवन भारती ने दोनों पक्ष में समझौता कराया. वार्ता के बाद कहलगांव पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया. शादी में डांस कर रहे किशोर की डीजे के नीचे आने से मौत सन्हौला .महियामा गांव में शनिवार की रात शादी समारोह में डीजे गाड़ी के नीचे आ जाने से सुंदरम कुमार (12) पिता प्रदीप साह की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार गांव के तनेश मंडल के यहां शादी का कार्यक्रम था. शादी की रस्म में डीजे मंगाया गया था. डीजे की धुन पर हमउम्र लड़कों के साथ वह डांस कर रहा था. इस दौरान डीजे गाड़ी का चक्का सुंदरम के सिर पर चढ़ गया और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्वजनों ने सुंदरम को जख्मी अवस्था में सामुदायिक केंद्र सन्हौला ले गये, जहां डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. सुंदरम उत्क्रमित मवि महियाम का छात्र था. जानकारी के अनुसार प्रदीप साह अपने परिवार के साथ परदेश में रहता है. गांव में चैती दुर्गा मेला में उसका परिवार महियामा गांव आया था. रविवार को उसके परिवार में एक लड़की की शादी थी. इस घटना ने शादी के माहौल को गमगीन कर दिया. सुंदरम अपने पिता का चार पुत्री पर इकलौता सबसे छोटा पुत्र था. परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है. रो-रो कर मां पागल हो रही है. सन्हौला थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि पुलिस ने डीजे गाड़ी को जब्त कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है