23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीरोमाइल, मोजाहिदपुर, जोगसर व बरारी में वाहन चोरी के केस दर्ज

जीरोमाइल, मोजाहिदपुर, जोगसर व बरारी में वाहन चोरी के केस दर्ज

शहर में बढ़ती वाहन चोरी के मामलों में चार और केस दर्ज किये गये हैं. जीरोमाइल थाना में ज्योति विहार कॉलोनी में किराये पर रहने वाले संजीव ठाकुर ने घर के गैरेज से मंगलवार को बाइक चोरी होने की शिकायत दर्ज करायी है. मिरजानहाट निवासी मिथुन कुमार ने मोजाहिदपुर थाना में आवेदन देकर विगत 19 जुलाई को भागलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 के बाहर से बाइक चोरी होने का केस दर्ज कराया है. वारसलीगंज के रहने वाले संदीप कुमार पंडित ने बरारी थाना में आवेदन देकर विगत 29 जुलाई को गंगा स्नान करने के दौरान बरारी घाट से बाइक चोरी होने का केस दर्ज कराया है. जोगसर के आरके लेन निवासी सुनील कुमार ने जोगसर थाना में विगत 30 जुलाई को कोर्ट परिसर के बाहर से उनकी बाइक चोरी के शिकायत दर्ज करायी है. इधर स्टेशन चौक स्थित चाय दुकान चलाने वाले लालकोठी निवासी रमेश दास की बाइक चोरी कर भाग रहे चोर को लोगों के साथ पकड़ लिया था. पकड़ा गया चोर चुनिहारी टोला ग्वाल टोली का रहने वाला प्रियांशु यादव है. उसे कोतवाली थाना के सुपुर्द किया गया. कोतवाली पुलिस ने मोबाइल चोरी के मामले में भी एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

कल व परसों होगी चयनित एसआइ अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच

बिहार पुलिस में एसआइ के तौर पर चयनित 64 अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच 2 अगस्त ओर 3 अगस्त को भागलपुर रेंज डीआइजी ऑफिस में की जायेगी. इसके लिए 16-16 अभ्यर्थियों के चार बैच बनाये गये हैं. 2 अगस्त और 3 अगस्त को अलग अलग चार पालियों में अपने अभिलेखों, प्रमाण पत्रों आदि के साथ डीआइजी कार्यालय में उपस्थित होने को लेकर पत्र जारी किया गया है. भागलपुर रेंज के जिलों में रहने वाले अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच भागलपुर रेंज डीआइजी ऑफिस में की जानी है. इसको लेकर पुलिस मुख्यालय के स्तर से भी पत्र जारी किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें