शुक्रवार रात नाथनगर थानाक्षेत्र के मिर्गियासचक मे दो पक्षों के बीच मामूली बात को लेकर मारपीट हो गयी. बीचबचाव में इलाके के मो गुफरान दोनों को छुड़ाने गये तो एक पक्ष से मो मंजर, मो शाहबाज, मो शकील सभी मिल कर उसकी पिटाई कर दी. उसका सिर फट गया. घायल गुफरान नाथनगर थाना पहुंचे. इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह ने बताया कि घायल को इलाज के लिए भेजा गया है. मारपीट के कारणों का सही पता लगा कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
रिटायर्ड प्राध्यापक को दी चेतावनी
सनोखर थाना में वर्ष 2001 में दर्ज मामले में गवाही के लिए कोर्ट नहीं आने वाले पीएमसीएच के एफएमटी विभाग के सेवानिवृत प्राध्यापक डाॅ सोहन प्रसाद चौधरी को चेतवानी दी है. विशेष कार्य पदाधिकारी रेणु कुमारी ने पत्र लिख कर चेतावनी देते हुए कहा है कि भागलपुर कोर्ट में गवाही के लिए उपस्थित नहीं होंगे तो इसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे.
चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों का हुआ सत्यापन
भागलपुर. दारोगा में चयनित अभ्यर्थी अपने मूल प्रमाणपत्रों के सत्यापन के लिए शुक्रवार को डीआइजी कार्यालय पहुंचे. कुल 64 अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन होना है. शुक्रवार को 32 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था. बाकी के 32 के प्रमाणपत्रों का शनिवार को सत्यापन किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है