15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश की कमी से धान के खेतों में पानी का अभाव

बारिश की कमी से धान के खेतों में पानी का अभाव

– जिले में 72 प्रतिशत धान की रोपनी पूरी, शेष बची रोपनी के लिए बारिश का इंतजार वरीय संवाददाता, भागलपुर अगस्त के पहले सप्ताह में झमाझम बारिश के बाद जिले में धान की रोपनी में तेजी आयी. 12 अगस्त तक भागलपुर जिले में 72 प्रतिशत तक धान की रोपनी पहुंच गयी, लेकिन अगस्त के दूसरे सप्ताह में बारिश कम होने से किसान एक बार फिर से परेशान हो गये हैं. दरअसल खेतों में रोपनी के बाद यहां जमा पानी सूखने लगा है. किसानों को इस बात की चिंता सता रही है कि पानी की कमी के कारण धान के पौधे पीले न पड़ जाये. जिले में शेष बचे 28 प्रतिशत खेतों में रोपनी के लिए किसानों को झमाझम बारिश का इंंतजार है. सोमवार को जिले में महज 0.5 मिलीमीटर बारिश हुई. अधिकतम तापमान 33 व न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री रहा. धीमी गति से पूर्वा हवा चलती रही. हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना : बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 15 अगस्त तक माॅनसून की सक्रियता बनी रहेगी. इसके प्रभाव में मध्यम से घने बादल छाये रहेंगे. जिले में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है. 14 अगस्त तक अधिकतम तापमान 31 से 32 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 25-26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. औसतन 12-16 किमी प्रति घंटे की गति से शनिवार को पूर्वा व इसके बाद पछिया हवा चल सकती है. किसानों को सलाह दी गयी है कि धान के सुगंधित किस्मों की रोपनी इस माह में पूरी कर लें. धान के खेतों में 10 किग्रा प्रति हेक्टेयर की दर से एल्गी कल्चर का प्रयोग करें. खेतों में जल जमाव बनाये रखें. जुलाई में रोपे गये धान में यूरिया का छिड़काव करें. धान की रोपाई के 45-50 दिनों बाद दूसरी बार यूरिया डालें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें