भागलपुर : वर्तमान में विभिन्न जगहों पर ऐसा देखा जा रहा है कि बाहर से आये अप्रवासी मजदूर एक स्थान से दूसरे स्थान पर आ-जा रहे हैं. बेफिक्र होकर घूम रहे हैं. दूसरी ओर अप्रवासी मजदूरों के कोरोना पॉजिटिव होने की काफी रिपोर्ट जारी हो रही है. बावजूद इसके ऐसे मजदूरों को कोई रोक-टोक नहीं रहा है. इस पर डीएम ने शनिवार को बाहर से आने के बाद मजदूर जहां-तहां घूमते रहे, तो उन्हें क्वारेंटिन किये जाने का उद्देश्य ही फेल हो जायेगा. उन्होंने ऐसे लोगों को तत्काल उनके प्रखंड क्षेत्र में बनाये गये क्वारेंटिन सेंटर में भेजने का निर्देश दिया है. इसकी जिम्मेदारी सभी बीडीओ, सीअ व थानाध्यक्षों को सौंपी गयी है.
ज्ञात हो कि एक मई को ही लॉकडाउन की स्थिति में राज्य के बाहर से आ रहे अप्रवासी मजदूरों को क्वारेंटिन सेंटर में क्वारेंटिन कराने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये गये थे. बावजूद इसके कई मजदूरों के यहां-वहां घूमते देखे जाने के कारण जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि अगर इनमें कोई दूसरे जिले के हों, तो उन्हें तत्काल संबंधित जिला या प्रखंड के क्वारेंटिन सेंटर तक भेजना सुनिश्चित करें. संबंधित थानाध्यक्ष मजदूरों को क्वारेंटिन सेंटर तक पहुंचाने के दौरान स्कॉर्ट करेंगे. वरीय पुलिस अधीक्षक व नवगछिया के एसपी को सभी थानाध्यक्षों को इस बाबत निर्देशित करने के लिए कहा गया है, ताकि कोई भी अप्रवासी मजदूर पैदल यात्रा न करे.