भागलपुर : गरमी से परेशान लोगों को बिजली ने भी रुलाया. लंबी कटौती से रविवार को दोपहर तीन बजे से भारत-पाक का मैच भी लोग नहीं देख पाये. बिजली के आने-जाने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा. लोड बढ़ते ही नाथनगर सब स्टेशन के परबत्ती, असानंदपुर, विवि के आसपास के इलाके में शाम को […]
भागलपुर : गरमी से परेशान लोगों को बिजली ने भी रुलाया. लंबी कटौती से रविवार को दोपहर तीन बजे से भारत-पाक का मैच भी लोग नहीं देख पाये. बिजली के आने-जाने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा. लोड बढ़ते ही नाथनगर सब स्टेशन के परबत्ती, असानंदपुर, विवि के आसपास के इलाके में शाम को बिजली की ट्रिपिंग हुई.
यही हाल मोजाहिदपुर सब स्टेशन का भी रहा, इससे जुड़े तातारपुर, लालकोठी, मोजाहिदपुर सहित कई क्षेत्रों में दोपहर बाद बिजली कट से उपभोक्ता दुखी रहे. भीखनपुर फीडर से जुड़े भीखनपुर, मूंदीचक आदि कॉलोनियों में बिजली कट अधिक हुई. दक्षिणी क्षेत्र में कई बार बिजली की ट्रिपिंग हुई.
मधुसूदनपुर, हाउसिंग बोर्ड व सबौर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की कटौती से उपभोक्ताओं को परेशानी हुई. बिजली कट के बीच फ्यूज उड़ने व लो वोल्टेज की समस्या रही. लो वोल्टेज से बिजली के उपकरण भी ठीक से नहीं चल सके.
आज फिर बंद रहेगी बिजली
फ्रेंचाइजी कंपनी व सरकारी बिजली कंपनी के मीटर टेस्टिंग को लेकर सोमवार को बीजीपी-1 लाइन बंद रहेगी. इस कारण सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक मोजाहिदपुर, नाथनगर, जगदीशपुर सब स्टेशन से जुड़े लालकोठी, तातारपुर, परबत्ती, असानंदपुर, कोतवाली, जगदीशपुर नाथनगर में बिजली ठप रहेगी. इधर तिलकामांझी चौक पर स्मार्ट पोल लगाने को ले मायागंज फीडर की बिजली दोपहर 11 बजे से 2 बजे तक बाधित रहेगी.