बिहपुर : नवगछिया पुलिस जिला जदयू अल्पसंख्यक मोरचा के जिलाध्यक्ष बिहपुर थाना क्षेत्र के बभनगामा निवासी मो तनवीर अली को कुछ लोगों ने पीट कर घायल कर दिया और उनके पास से पैसे और मोबाइल छीन लिये. इस बाबत उन्होंने बिहपुर थाना में बभनगामा के दिलीप सिंह, गौतम सिंह, पप्पू सिंह, पप्पू सिंह की पत्नी व दो बेटे और सुरेश सिंह को आरोपित बनाया है.
तनवीर का इलाज बिहपुर पीएचसी में कराया गया. मो तनवीर ने बताया कि वह गांव के ही सुभाष सिंह के दरवाजे पर बैठे थे. उसी समय आरोपित वहां पहुंचे. उन लोगों ने कहा कि हारे ऊपन दर्ज कराया गया केस उठा लो, नहीं तो जान से मार देंगे. सुरेश सिंह जनवितरण प्रणाली के डीलर हैं. उसके खिलाफ तनवीर ने भ्रष्टाचार की शिकायत की थी, जिसके बाद डीलर पर कोर्ट व थाना में केस दर्ज हुआ.