21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनहित की बात बतायें, पुलिस की गलती हो तो शिकायत करें : एसडीपीओ

सन्हौला : सन्हौला बाजार के बारी आदर्श उच्च विद्यालय परिसर में शनिवार को सन्हौला थाना की आेर से पुलिस-पब्लिक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें कहलगांव के एसडीओ अरुणाभ चंद्र वर्मा, एसडीपीओ रामानंद कौशल, थानाध्यक्ष पवन कुमार व अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया. इसमें लोगों की समस्याएं सुनी गयीं. एसडीपीओ ने लोगों से कहा कि […]

सन्हौला : सन्हौला बाजार के बारी आदर्श उच्च विद्यालय परिसर में शनिवार को सन्हौला थाना की आेर से पुलिस-पब्लिक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें कहलगांव के एसडीओ अरुणाभ चंद्र वर्मा, एसडीपीओ रामानंद कौशल, थानाध्यक्ष पवन कुमार व अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया. इसमें लोगों की समस्याएं सुनी गयीं.

एसडीपीओ ने लोगों से कहा कि इस कार्यक्रम में अपनी समस्याएं बता सकते हैं, यदि कोई बात अच्छी और जनहित में हो, तो बतायें और यदि पुलिस की गलती हो, तो उसकी भी शिकायत बेहिचक कर सकते हैं. गोष्ठी में चार आवेदन आये, जिनमें ज्यादातर अतिक्रमण से संबंधित थे. अमडंडा थाना की ओर से हाट परिसर में लोक संवाद गोष्टी का आयोजन किया गया. इसमें थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने लोगों की समस्याएं सुनीं.

सुलतानगंज/अकबरनगर : सुल्तानगंज, अकबर नगर व बाथ थाना क्षेत्र में संवाद गोष्ठी का आयोजन किया गया. सुल्तानगंज अंचल के इंस्पेक्टर ललन शर्मा ने कटहारा पंचायत के कुमारपुर गांव में, अकबरनगर थाना अध्यक्ष श्यामल किशोर ने हाइस्कूल खैरैहिया में और बाथ थाना अध्यक्ष दिलीप सिंह ने शरीफा गांव में लोगों की समस्याएं सुनीं. मौके पर कटहारा के मुखिया अमित कुमार रवि, कहरारिया की मुखिया चंदा देवी, खेरैहिया के मुखिया पालो मंडल आदि मौजूद थे.
पीरपैंती पीरपैंती बाजार स्थित राधाकिसुन आदर्श मध्य विद्यालय परिसर में पुलिस पब्लिक लोक संवाद कार्यक्रम का आयोजन थानाध्यक्ष परशुराम सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें उपस्थित प्रखंड प्रमुख रश्मि कुमारी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों व पुलिस पदाधिकारियों के बीच इस प्रकार के संवाद से आपसी विश्वास पैदा होता है. प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने कार्यक्रम में जमीन विवाद संबंधित मामले के निष्पादन के लिए सीओ के नहीं रहने की शिकायत की.
सरपंच मिथिलेश सिन्हा ने सरकार ने ग्राम कचहरियों के संचालन में प्रशासन से अपेिक्षत सहयोग नहीं मिलने का मुद्दा उठाया. राजद व्यवसायियक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रंजीत साह ने शेरमारी बाजार में आये दिन लगने वाले जाम की समस्या के समाधान की मांग की. प्रखंड राजद अध्यक्ष रमेश प्रसाद आदि उपस्थित थे.
कहलगांव. थाना क्षेत्र के नंदलालपुर में आयोजित लोक संवाद में ज्यादातर सामूहिक शिकायतें मिली. प्रशिक्षु एएसपी सह थानाप्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि लोगों से शिकायत मिली कि झारखंड के सीमावर्ती इलाके से शराब लाकर यहां बेची जाती है. ईशीपुर बाराहाट की ओर से गैरकानूनी तौर पर हाइवा का परिचालन किया जाता है. मौके पर कहलगांव इंस्पेक्टर राजेश कुमार सहित बडी संख्या मे ग्रामीण मौजूद थे. घोघा . थाना क्षेत्र के आठगावां काली मंदिर परिसर में जनसंवाद कैंप लगाया गया. इसमें कहलगांव के एसडीओ अरुणाभचंद्र वर्मा, एसडीपीओ रामानंद कौशल, घोघा के थानाध्यक्ष सुनील कुमार शामिल हुए. लोगों की समस्याओं को डायरी मे लिखा गया.
जगदीशपुर/ गोराडीह : चांदपुर पंचायत में शनिवार को लोक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. लोक संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता इंस्पेक्ट इनामुल्लाह ने की. इंस्पेक्टर इनामुल्लाह ने पुलिस पब्लिक संबंध को मजबूत करने पर बल देते हुये लोगों से सहयोग की अपील की. उन्होंने कहा कि छोटी मोटी समस्याओं को ग्राम कचहरी के माध्यम से भी सुलझायें.
इस मौके पर दरोगा वीके यादव, पूर्व मुखिया राजीव कुमार साह आदि उपस्थित थे. गोराडीह के सारथ डहरपुर पंचायत मे भी लोक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम मे सीओ सत्यनारायण पासवान, थानाध्यक्ष निर्मल कुमार आदि उपस्थित थे.
शाहकुंड. थाना क्षेत्र में मोदनारायण उच्च विद्यालय अंबा व सजौर थाना क्षेत्र के पंचायत सरकार भवन चाड़ाबड़ा गांव में थानाध्यक्षों की मौजूदगी में लोक संवाद गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें शाहकुंड मुख्य बाजार सहित कई गांवों में अतिक्रमण का मामला उठा. मो अनवार ने दोपहिया वाहन चेकिंग के नाम पर पुलिस द्वारा परेशान किये जाने व गिरवरनाथ पहाड़ी पर असामाजिक तत्वों के जमावड़े की शिकायत की. थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने इन समस्याओं के निदान के लिये सहयोग की अपील की. सजौर में कई स्थानीय समस्याओं को प्रमुखता से रखा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें