मौके पर पहुंचे टीएनबी लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल एसके पांडे को छात्रों ने गुलाब का फूल भेंट कर शिष्टतापूर्वक अपना विरोध जताया. प्रिंसिपल ने छात्रों को समझाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन वह कॉलेज की मान्यता की मांग पर डटे रहे.
इस दौरान पुलिस की भी कड़ी चौकसी थी. मौके पर सौरव कुमार राणा, रोहित सिंह, सौरभ सिंह, संधाशु कुमार सुधाकर, धर्मराज सिंह, सुमित कुमार, मधुरेंद्र ठाकुर, बजरंग बिहारी, अभिषेक, अभिनंदन, शुभम, अमृता, नेहा, मोना, रागणी, क्रांति, नीतू, लक्ष्मी, जाबिर, आमिर ताहिर, रजक, आशीष, निशांत, छोटू, रवि प्रकाश, प्रेम शुक्ला, मो तामिर, केशव सिंह, पल्लव आदि मौजूद थे.