प्रभात खबर ने 23 मई के अंक में उपयोगिता प्रमाण पत्र (यूसी) के फेर में नियोजित शिक्षकों के वेतन में देरी का मामला उठाया था. इसके बाद नगर पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष पूरण कुमार ने डीइओ को ज्ञापन सौंप कर इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की थी. उन्होंने कहा कि अधिकारियों के टकराव से शिक्षकों के घर रोटी के लाले पड़े हैं.
राशि बैंक में जमा है जबकि शिक्षक दो माह से वेतन को तरस रहे हैं. यूसी को लेकर डीपीओ स्थापना व डीपीओ एसएसए के बीच खींचतान चल रहा है. डीपीओ स्थापना के द्वारा चार बार यूसी बना कर भेजा गया, जिसे डीपीओ एसएसए ने लौटा दिया. डीपीओ एसएसए ने प्रधान सचिव के आदेश का हवाला देते हुए यूसी के साथ बैंक स्क्राल भेजने के संबंध में दो बार उल्लेख पत्र भेज चुके हैं. दोनों अधिकारियों के लेटर वार में शिक्षक वेतन का दो माह से इंतजार कर रहे हैं. इस मामले में डीइओ के संज्ञान लेने के बाद वेतन जल्द रिलीज होने की संभावना बढ़ गयी है.